News Room Post

विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस घटना के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। रंजीत बच्चन सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और रंजीत पर फायरिंग कर दी।

बता दें कि दिनदहाड़े हुई इस घटना में हमलावरों ने रंजीत के सिर पर गोलियां मारी। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। इस हमले में रंजीत के भाई को भी गोली लगी है। रंजीत के भाई को हाथ में गोली लगी, जिसके कारण उनका भाई घायल हो गया है। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें घटना के सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रंजीत के बारे में जानकारी मिली है कि गोरखपुर के रहने वाले थे और यहां ओसीआर बिल्डिंग के बी-ब्लाक में रहते थे।

इससे पहले रंजीत समाजवादी पार्टी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया करते थे। वहीं मौके से हत्या करने वाले हमलवार फरार हो गए हैं। पुलिस की 6 टीम और क्राइम ब्रांच हत्यारे को पकड़ने के लिए जुट गई है।

वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है, ‘लखनऊ में दिनदहाड़े हिंदू महासभा के अध्यक्ष की हत्या से आम जनमानस में दहशत! उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है! निकम्मी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।’

इससे पहले पिछले साल 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ में नाका थानाक्षेत्र में गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version