News Room Post

Rape Threat To Actor Mimi Chakraborty: फिल्म एक्टर और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को रेप की धमकी, कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी कर हत्या के खिलाफ किया था विरोध

Rape Threat To Actor Mimi Chakraborty: मिमी चक्रवर्ती ने बताया है कि रेप की धमकी के अलावा उनको अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। उन्होंने डॉक्टर के रेप और हत्या के खिलाफ कोलकाता में 14 अगस्त 2024 की रात हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इसी पर उनको धमकी भरे मैसेज भेजे गए।

कोलकाता। बांग्ला फिल्मों की एक्टर और टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को रेप की धमकी दी गई है। मिमी चक्रवर्ती ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट की। मिमी चक्रवर्ती ने बताया है कि रेप की धमकी के अलावा उनको अश्लील मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। दरअसल, मिमी चक्रवर्ती ने बीते दिनों कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के खिलाफ फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। मिमी चक्रवर्ती ने अपने एक्स पोस्ट में कोलकाता पुलिस को भी टैग किया है। देखिए मिमी चक्रवर्ती का एक्स पोस्ट। जिसमें उन्होंने रेप की धमकी के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

मिमी चक्रवर्ती ने अपने एक्स पोस्ट में स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है- और हम महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, है न? मिमी ने आगे लिखा है कि जहां भीड़ में नकाबपोश विषैले पुरुषों द्वारा बलात्कार की धमकियों को सामान्य बना दिया गया है, जो कहते हैं कि वे महिलाओं के साथ खड़े हैं। एक्टर मिमी चक्रवर्ती ने आगे बड़ा सवाल पूछा है कि कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी मंजूरी देती है? मिमी चक्रवर्ती ममता बनर्जी की टीएमसी के टिकट पर 2019 में कोलकाता के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनी थीं। उन्होंने डॉक्टर के रेप और हत्या के खिलाफ कोलकाता में 14 अगस्त 2024 की रात हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात महिला डॉक्टर के रेप और हत्या की वारदात हुई थी। महिला डॉक्टर से भयानक दरिंदगी की गई थी। जिसके बाद उनकी गला दबाकर जान ली गई थी। महिला डॉक्टर के रेप और हत्या की वारदात के बाद देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल की। सियासत भी गर्माई और बीजेपी और सीपीएम ने सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ हल्ला बोल दिया। कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी के शासन में रेप की तमाम और घटनाओं का मसला उछाला। महिला डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में देशभर में जमकर प्रदर्शन हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस गंभीर घटना के बाद डॉक्टरों और अस्पतालों के स्टाफ की सुरक्षा तय करने के वास्ते एक नेशनल टास्क फोर्स भी बनाया है।

Exit mobile version