News Room Post

यूपी में बढ़ी नि:शुल्क राशन मिलने की तारीख, अब 7 दिसम्बर तक फ्री में बंटेगा नवम्बर का राशन

CM Yogi Adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत नि:शुल्क मिल रहे राशन की समय सीमा को और आगे बढ़ा दिया है। नए निर्देश के बाद अब वितरण की तारीख सात दिसंबर तक हो गई है। बता दें कि राशन कार्डधारक अब नवम्बर माह का मुफ्त राशन इस बार सात दिसम्बर तक ले सकेंगे। वहीं गोदामों से राशन की उठान न होने के चलते और कोटे की दुकानों तक राशन समय पर न पहुंचने के कारण ऐसा फैसला लिया गया है। बता दें कि इस बार एक यूनिट पर पांच किलो गेंहू और एक राशन कार्ड पर एक किलो चना ही मिलेगा। पीएमजीकेएवाई के तहत इस महीने नि:शुल्क राशन वितरण का अंतिम चरण है। इसे देखते हुए सरकार ने इस चरण के लिए पोर्टेबिलिटी को हटा लिया है। जिसका मतलब अब ये हुआ कि अपनी मूल दुकान से ही कार्डधारक को राशन मिल रहा है।

बता दें कि गोदाम से राशन की पूरी उठान वितरण के सप्ताह भर बाद भी नहीं हो पाई है। ऐसे में डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि इस कारण सात दिसम्बर तक नि:शुल्क राशन का विरतण किया जाएगा।

जारी किए गए नए निर्देशों के बाद अब नई व्यवस्था में एक दिसम्बर को वितरण नहीं होगा। अधिकारियों के मुताबिक ई पॉश मशीन में तकनीकी तैयारियां करने के कारण एक दिसम्बर को विरतण नहीं हो सकेगा। हालांकि दो से छह दिसम्बर के बीच आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण का कार्य होगा। वहीं सात दिसम्बर को ओटीपी सत्यापन के जरिए राशन मिलेगा।

Exit mobile version