News Room Post

Ramayan Ravan Actor Death: इतने लोकप्रिय थे रावण कि एक अपील पर लोगों ने वोटों की बारिश कर बना दिया था सांसद

ravan

नई दिल्ली। टीवी जगत के लोकप्रिय धारावाहिक शो रामायण में रावण का किरदार निभा चुके एक्टर अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है। उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने उनकी मौत होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है वो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। टीवी स्क्रीन पर भले ही अरविंद त्रिवेदी राम से युद्ध करते उन्हें ललकारते दिखाई देते थे लेकिन असल जिंदगी में वो राम के परम भक्त थे। उन्होंने खुद बताते हुए कहा था कि वो सीरियल में जब राम के खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग करते थे तो बाद में भगवान से माफी भी मांगते थे।

BJP के टिकट पर लड़ा चुनाव

अरविंद त्रिवेदी का एक्टिंग के साथ ही राजनीति से भी जुड़ाव रहा। जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी तो उन्होंने बीजेपी के टिकट पर साल 1991 में गुजरात की साबरकांठा सीट से अपनी किस्मत आजमाई। उन्हें इस चुनाव में सफलता भी हासिल हुई। वो 1991 से 1996 तक लोकसभा के सांसद रहे।

300 हिंदी-गुजराती फिल्मों में किया काम

रावण के रोल की गई उनकी गर्जना भला कोई कैसे भूल सकता है। ऐक्टिंग के लिहाज से देखें तो उन्होंने रावण की भूमिका में जान फूंक दी थी और बाद में रामायण पर जितने भी सीरियल बने, सबमें रावण के किरदार को अरविंद त्रिवेदी की तरह कॉपी करने की कोशिश की गई। अरविंद त्रिवेदी ने करीब 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों में अभिनय भी किया है।

मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

अरविंद त्रिवेदी का अंतिम संस्कार मुंबई के दहानुकरवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन बीती रात हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया। ‘रामायण’ के शो में रावण का किरदार निभाकर अरविंद ने लोगों को ना सिर्फ अपना दिवाना बनाया बल्कि उन्हे खूब सराहना भी मिली थी। उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘विक्रम और बेताल’ में भी काम किया था। उनका यह शो भी छोटे पर्दे पर लंबे समय तक छाया रहा।

बताया गया है कि अरविंद त्रिवेदी का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुजरात के रंगमंच से की थी। उनके भाई उपेंद्र त्रिवेदी भी गुजराती सिनेमा का चर्चित नाम रहे हैं और गुजराती फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके हैं। धार्मिक और सामाजिक फिल्मों से अरविंद त्रिवेदी को गुजराती दर्शकों में अपनी अलग पहचान मिली। जहां उन्होंने 40 सालों तक योगदान दिया। अपने शानदार अभिनय के चलते उन्हे कई पुरस्कार भी मिल चुके थे।

Exit mobile version