News Room Post

UP Election 2022: रविकिशन का रैप सॉन्ग ‘यूपी में सब बा’ सीएम योगी ने किया रिलीज, जानें कैसे हैं गीत के बोल

RAVI KISHAN

नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन के बहुप्रतीक्षित भोजपुरी रैप सांग  ‘यूपी में सब बा’ को आज मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रिलीज किया। रवि किशन की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में इस गीत का वीडियो रिलीज किया गया। सोशल मीडिया पर इसका टीजर और पोस्टर पहले से ही छाया हुआ है। इस गीत में उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 5 साल में उत्तर प्रदेश की स्थितियों में में सकारात्मक बदलाव हुए हैं। ऐसे गीत के माध्यम से उसे लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए, ताकि प्रदेश के बारे में बाहर के लोगों की धारणा बदल सकें।

ऐसे हैं गीत के बोल

गीत में कहा गया है- जे कब्बो ना रहल अब बा, यूपी में सब बा। इस गीत में फर्टिलाइजर गोरखपुर एम्स पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई गरीबों को राशन जैसे सरकारी योजनाओं का भी जिक्र है। अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर भी इस गीत का हिस्सा है। गायक रवि किशन भगवा धारण किए हुए अपने अंदाज में हर हर महादेव ही करते नजर आ रहे हैं। इसका संगीत बेहद कर्णप्रिय है। रवि किशन के प्रशंसक काफी समय से इस गीत का इंतजार कर रहे हैं।

शनिवार से यह सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी 14 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश में सात चरणों ये चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जिसमें अभी से ही जीत दर्ज करने के लिए तमाम सियासी दलों के सियासी सूरमा अभी सभी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं जिससे वो अपना विजयी पताका लहरा सकें। अब ऐसे में यह देखना होगा कि उनकी कोशिश कहां तक कमायाब हो पाती है।

Exit mobile version