News Room Post

Clash For Ticket: पंजाब कांग्रेस में बगावत के आसार, सोनिया-राहुल के हाथ-पैर फूले

rahul gandhi sonia gandhi sad

चंडीगढ़/नई दिल्ली। पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग है और इससे ठीक पहले कांग्रेस में बगावत की सुगबुगाहट है। सूत्रों के मुताबिक टिकट बंटवारे के मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस के तमाम नेता गांधी परिवार से नाराज हैं। ये नाराजगी कभी भी बगावत के रूप में फूट सकती है। एक तो गांधी परिवार के सामने बगावत का संकट है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी सीएम फेस का एलान करने का दबाव डाल रहे हैं। पार्टी आलाकमान ऐसे में ये समझ नहीं पा रहा है कि पहले किस मुद्दे को सुलझाए। बगावत होना ज्यादा बड़ा संकट खड़ा कर सकता है, लेकिन सिद्धू का दबाव भी कम परेशान करने वाला नहीं है।

पंजाब में कांग्रेस के सामने संकट टिकट के मुद्दे पर आया। पार्टी ने पहले एलान किया कि एक परिवार में से एक को ही टिकट दिया जाएगा। फिर इस फॉर्मूले को कुछ नेताओं के लिए दरकिनार कर दिया गया। उदाहरण के तौर पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के भांजे को उम्मीदवार बना दिया। वहीं, पार्टी की वरिष्ठ नेता राजिंदर कौर भट्ठल को टिकट दिया और उनके दामाद विक्रम बाजवा को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बना दिया।

जब कांग्रेस ने अपने एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले को कई नेताओं के मामले में लागू नहीं किया, तो नेताओं में उबाल आ गया। मनोहर सिंह ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया और कुछ और नेताओं ने भी आलाकमान तक अपना ये साफ मैसेज पहुंचा दिया है कि अगर टिकट बंटवारे में गड़बड़ी हुई, तो वे बगावत कर कांग्रेस के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगें। एक हिंदी अखबार के मुताबिक बागियों को समझाने के लिए गांधी परिवार ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं को लगाया है। सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजकुमार वेरका और अमरिंदर सिंह राजा वडिग को बागियों को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है। अब ये नेता बागियों को किस तरह मना पाते हैं, इसपर सबकी नजर टिकी हुई है।

Exit mobile version