News Room Post

Kashi Vishwanath Temple : काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि, जनवरी से मई तक 2.86 करोड़ भक्तों ने किए दर्शन

नई दिल्ली। काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले भक्तों की संख्या दिन पर दिन बढ़ते हुए नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार 2 करोड़ 86 लाख भक्त विश्वनाथ बाबा के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया है उसी के बाद से ही काशी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड देखी जा रही है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यकारी अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मंदिर में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से मंदिर के राजस्व में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि हमने समय रहते ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी आदि से राहत दिलाने के लिए कुछ विशेष इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर के चारों ओर पानी की फुहार फेंकने वाले पंखे लगाए गए जिससे लोगों को ठंडी हवा मिल सके। साथ ही बेल शर्बत, शिकंजी, ओआरएस घोल की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>यूपी: काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यकारी अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने कहा काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2024 से 31 मई 2024 तक 2.86 करोड़ भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। यह पिछले साल की तुलना में 50% से अधिक की वृद्धि है, यानी विजिटर्स की संख्या… <a href=”https://t.co/JeA8dYW2bZ”>pic.twitter.com/JeA8dYW2bZ</a></p>&mdash; IANS Hindi (@IANSKhabar) <a href=”https://twitter.com/IANSKhabar/status/1803712865905320241?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 20, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ओआरएस घोल तो लाइन में लगे लोगों तक मंदिर प्रशासन द्वारा खुद पहुंचाया जा रहा है। साथ ही पुरुष और महिला शौचालयों की साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। फिलहाल मौजूदा समय में भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल अक्टूबर के महीने में आए भक्तों की संख्या से ज्यादा है। हमारा अनुमान है कि भीषण गर्मी के बाद जब मौसम सामान्य हो जाएगा तो प्रतिदिन 3 से 4 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने मंदिर आएंगे। ये संख्या पहले 1 से 1.5 लाख हुआ करती थी। आपको बता दें काशी विश्वनाथ भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है, इसलिए यहां दर्शन करने देशभर से लोग पहुंचते हैं।

Exit mobile version