नई दिल्ली। मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर ताजा भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल तक देश के तमाम राज्यों में हीटवेव का कहर लोगों को झेलना होगा। यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भीषण गर्मी अपना सितम ढाएगी। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट और बिहार, कर्नाटक के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल से हीटवेव चल रही है। ओडिशा में 15 अप्रैल से तमाम जिलों में लू की स्थिति है। ओडिशा और बंगाल में रेड अलर्ट वाले इलाकों में लोगों को हीटस्ट्रोक हो सकता है। ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में भी गर्मी से लोग बीमार हो सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि गोवा, कर्नाटक के तटीय इलाकों, केरल, तमिलनाडु, असम, मेघालय, त्रिपुरा में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हालांकि, बारिश से हीटवेव का असर कम होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में देश के तमाम इलाकों में 8 दिन तक हीटवेव की आशंका है। कुछ क्षेत्रों में 3 दिन तक लू चलेगी। हीटवेव का कहर गुजरात, मध्यप्रदेश, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, यूपी, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में ज्यादा देखने को मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि इस साल भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इस अनुमान का असर अप्रैल से ही दिखने लगा है। जबकि, आमतौर पर हीटवेव के हालात मई और जून में बनते रहे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही ये भी बताया है कि इस साल मॉनसून के सीजन में अच्छी बारिश भी होगी और देश का हर हिस्सा तरबतर होने वाला है।