News Room Post

UP: ‘कालीन भैया’ बनकर कट्टा लिए बनाई थी रील्स, अब यूपी पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, यहां देखें वायरल Video

kalin bhayaa....

नई दिल्ली। आपको ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का कुख्यात ‘कालीन भैया’ तो जरूर याद होंगे। एक्टर पंकज त्रिपाठी ने जिस तरह से इस किरदार में अपनी एक्टिंग से जान भरी उसके लोग दीवाने हो गए। अक्सर लोगों कालीन भैया बनकर अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहते हैं लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक युवक ‘कालीन भैया’ बनना महंगा पढ़ गया। दरअसल, इस युवक ने कालीन भैया की स्टाइल में पिस्टल लहराने का एक रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसके बाद ये वीडियो वायरल होने लगा। बाद में इस जब ये वीडियो चंदौली पुलिस की नजरों में आया तो इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।


कहा जा रहा है चंदौली पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदौली के सकलडीहा इलाके के महेशी गांव के युवक अभिमन्यु सिंह ने वेब सीरीज के ‘कालीन भैया’ के डायलॉग पर इंस्टाग्राम रील बनाई है जिसमें वो पिस्टल लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। ट्विटर पर भी युवक के खिलाफ यही जानकारी मिली थी। बताया जा रहा था कि ये युवक वैसे भी गांव में अक्सर लोगों को धमकाता रहता है।


जिसके बाद डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने इस शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए महेशी गांव से युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी युवक काफी दबंग किस्म का है और इसका पुराना अपराधिक इतिहास भी है।


फिलहाल पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने वाले युवक पर पुलिस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर जमकर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक युजर ने लिखा है कि ‘कालीन भैया आ गए थाने की जमीन पर’, तो किसी ने लिखा है कि ‘कालीन भैया गए जेल..’

Exit mobile version