News Room Post

Reeva Plane Crash : मध्य प्रदेश के रीवा में हुई बड़ी प्लेन क्रैश की घटना, पेड़ से टकराकर ट्रेनिंग दे रहे पायलट ने हादसे में गंवाई जान

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से विमान हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश हुआ है। चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में ट्रेनी प्लेन क्रैश हुआ है। बताया जा रहा है कि प्लेन हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। प्लेन क्रैश में एक इंटर्न गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। इलाज के लिए उसे नजदीकी अस्पताल में एडमिट किया गया है।

हादसे से लोग घबराकर बाहर आ गए

आपको बता दें कि जैसे ही यह घटना सामने आई रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव के लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए। रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर में फाल्कन एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी ​​​​​प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग देती है। रात 11.30 पायलट कैप्टन विमल कुमार (54) बिहार के पटना के रहने वाले छात्र सोनू यादव (22) को ट्रेनिंग दे रहे थे। तभी उनका प्लेन मंदिर से जा टकराया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ। प्लेन का मलबा चारों और बिखर गया। इस इलाके में घरों में सो रहे लोग दहशत में बाहर निकल आए। कैप्टन विमल राजस्थान के निवासी थे।

अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल

जानकारी के अनुसार रीवा SP नवनीत भसीन ने बताया कि फाल्कन एविएशन एकेडमी का प्लेन रात 11.30 से पौने 12 बजे के बीच चोरहटा थाना अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस विमान में दो लोग सवार थे, जिसमें ट्रेनिंग दे रहे पायलट की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति घायल हैं, जिनको मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है। घटना के आसपास के एरिया को सुरक्षित कर आगे की जांच कराई जा रही है, ताकि हादसे की वजह का पता लगाया जा सके।

 

Exit mobile version