गांधीनगर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉरपोरेट अफेयर्स के निदेशक और राज्यसभा सदस्य परिमल नथवाणी की लिखी पुस्तक ‘एकमेव धीरूभाई अंबानी’ का सोमवार को गांधीनगर के राजभवन में विमोचन हुआ। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किताब का विमोचन किया। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल विमोचन समारोह में अतिथि थे। परिमल नथवाणी की इस किताब को नवभारत पब्लिकेशन ने गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित किया है। किताब का गुजराती में शीर्षक ‘एकमेव धीरूभाई अंबानी’ और अंग्रेजी में ‘द वन एंड ओनली धीरूभाई अंबानी’ है। रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी पर लिखी किताब के विमोचन की खबर पढ़ने से पहले देखिए किताब का मुखपृष्ठ।
इस किताब की प्रस्तावना रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी ने लिखी है। किताब के विमोचन के मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम भूपेंद्र पटेल ने धीरूभाई अंबानी की यादों को साझा किया और देश के विकास में उनके योगदान को याद किया।
एकमेव धीरूभाई अंबानी किताब में उनके निधन के बाद परिमल नथवाणी की तरफ से तमाम अखबारों में लिखे गए लेखों का संकलन है। परिमल नथवाणी ने लंबे समय तक रिलायंस समूह के संस्थापक और अध्यक्ष धीरूभाई अंबानी के साथ काम किया है। धीरूभाई के साथ अपने कार्यकाल के दौरान वे उनकी सोच, कार्यशैली, रिश्ते बनाए रखने की कला, दूरदर्शिता, काम के प्रति प्रतिबद्धता, नया सीखने और सोचने की उत्सुकता, नई तकनीक और युवाओं में विश्वास से बहुत प्रभावित हुए। इस किताब में नथवाणी ने धीरूभाई अंबानी के साथ अपने अनुभवों को बताया है। उन्होंने धीरूभाई के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं जैसे विचारक, उद्यमी, दूरदर्शी, परिवार के मुखिया, रोल मॉडल को अपनी किताब में शामिल किया है। किताब के विमोचन पर लेखक परिमल नथवाणी ने कहा कि रिलायंस के साथ और खासतौर पर धीरूभाई से नाता जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि धीरूभाई के मेरे मन पर पड़े असर, मेरे अवलोकन और जो अनुभूतियां हुईं, उनको इस किताब में स्वाभाविक तौर पर प्रतिबिंबित किया गया है।
धीरूभाई अंबानी पर परिमल नथवाणी की लिखी किताब की प्रस्तावना में मुकेश अंबानी ने लिखा है कि परिमलभाई ने मेरे पिताजी के साथ के अनेक संबंधों और मेरे पिताजी की जीवनशैली को आलेखित कर अनेक प्रसंगों का स्मरण इस पुस्तक में शामिल किया है। मुकेश अंबानी ने उम्मीद जताई है कि ये किताब लोगों को पसंद आएगी और प्रेरक साबित होगी। उन्होंने किताब के लिए परिमल नथवाणी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि अंबानी परिवार और रिलायंस से जुड़ी छोटी से छोटी लेकिन अहम घटनाओं का उल्लेख किया गया है। ऐसा परिमलभाई के अलावा कोई नहीं कर सकता था। मुकेश अंबानी ने आगे लिखा है कि धीरूभाई को परिमल नथवाणी ने करीब से देखा और समझा। उनकी किताब में अंबानी परिवार की नीति और रीति का आदर्श उल्लेख किया गया है।