News Room Post

अनलॉक 1 : 8 जून से खुलेंगे धार्मिक, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी

नई दिल्ली। अनलॉक 1 के तहत 8 जून से धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि कंटेनमेंट जोन में मौजूद धार्मिक स्थल जनता के लिए बंद रहेंगे, लेकिन गैर-कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित धार्मिक स्थल खोले जा सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी होती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि ऐसे परिसरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तथा अन्य एहतियाती उपायों का पालन किया जाए। SOP के मुताबिक, मंदिर में प्रवेश और बाहर निकलने का इंतजाम अलग-अलग किया जाना चाहिए। धार्मिक स्थलों में प्रवेश करने वाले लोगों को फेस मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा।

धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हैंड सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी। जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे, केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

 

वहीं 65 साल की उम्र से अधिक के लोग अभी मंदिर नहीं जा सकेंगे। सरकार ने बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों से घर पर ही रहने की अपील की है। अगर मंदिर में एसी लगे हैं, तो उसका टेंपरेंचर 24-30 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए।

Exit mobile version