News Room Post

Akhilesh Yadav : ‘विकास दुबे की गाड़ी का पलटना याद है ना.. एक तरफ माफिया को एनकाउंटर का खौफ़, दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कही ये बात

Akhilesh Yadav :उमेश पाल अपहरण हत्याकांड मामले में अतीक के भाई अशरफ पर भी आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है बरेली जेल में बंद अशरफ को भी प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस को अतीक को सड़क के रास्‍ते प्रयागराज लेकर आएगी ऐसी चर्चा है। इसमें करीब 36 घंटे का वक्‍त लग सकता है। अतीक का मेडिकल  अतीक का जेल में मेडिकल टेस्‍ट भी किया जाएगा।

लखनऊ। माफिया से नेता बना उमेश कपल हत्याकांड का आरोपी अतीक अहमद गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। इस बीच अतीक की गाड़ी पलटने जैसी आशंकाएं भी जताई जाने लगी हैं। बताया जा रहा है कि माफिया खुद यूपी आने से डरा हुआ है। उसने यूपी पुलिस के साथ आने से इनकार कर दिया है। वह अपने वकीलों के जरिए अब भी इसमें कोर्ट से कोई राहत पाने की कोशिश कर रहा है। उधर, लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री (योगी आदित्‍यनाथ) ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी, तभी उनके मंत्री इस तरह से बयानबाजी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि गाड़ी पलटने का यह रिकॉर्ड कहीं नहीं जाएगा। हमेशा रिकॉर्ड रहेगा। जब चाहेंगे रिकॉर्ड मिल जाएगा। बता दें कि साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को लाने के लिए दो व्रज वाहनों समेत चार गाड़ियों के साथ यूपी पुलिस पहुंची है। उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को कोर्ट का फैसला आना है। डीजीपी डीएस चौहान के मुताबिक कोर्ट ने अपेक्षा की है कि फैसले के वक्‍त अतीक अहमद वहां मौजूद रहें इसलिए अतीक को यूपी लाया जा रहा है। यहां कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसको मौजूद रहना होगा।

गौरतलब है उमेश पाल अपहरण हत्याकांड मामले में अतीक के भाई अशरफ पर भी आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है बरेली जेल में बंद अशरफ को भी प्रयागराज लाया जाएगा। पुलिस को अतीक को सड़क के रास्‍ते प्रयागराज लेकर आएगी ऐसी चर्चा है। इसमें करीब 36 घंटे का वक्‍त लग सकता है। अतीक का मेडिकल  अतीक का जेल में मेडिकल टेस्‍ट भी किया जाएगा। अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज तक किस रूट से लाया जाएगा इसे लेकर फिलहाल पूरी गोपनीयता बरती गई है। डीजीपीने कहा है कि हमारे लिए सभी की जिसमें अभियुक्‍त भी शामिल है, सेक्यूरिटी बेहद जरूरी है।

Exit mobile version