News Room Post

BJP Slams Congress Leader Ajoy Kumar’s Reference To Sikkim As Neighbouring Country : मोदी विरोध का चश्मा हटाएं तो दिखेगी मानचित्रों की असली लकीर, कांग्रेस नेता अजय कुमार के सिक्किम को पड़ोसी देश बताने पर बीजेपी ने किया पलटवार

BJP Slams Congress Leader Ajoy Kumar’s Reference To Sikkim As Neighbouring Country : बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, मैं यह नहीं मानता कि अजय कुमार, जो कभी पुलिस अधिकारी रहे हैं, उनका सामान्य ज्ञान इतना कम है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि सिक्किम भारत का हिस्सा है। यह दुर्दशा तब होती है जब आप मोदी विरोध के मनोरोग से इस कदर ग्रस्त हो जाएं कि आपको इस बात का आभास ही नहीं होता कि आप सत्य बोल रहे हैं या असत्य। वहीं विवाद बढ़ने पर अजय कुमार ने माफी मांगी और सफाई देते हुए कहा कि जुबान फिसल गई थी।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अजय कुमार ने सिक्किम को भारत का पड़ोसी देश बता दिया। अजय कुमार ने विदेश नीति पर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास करते हुए कहा कि हमने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते इस कदर खराब कर लिए हैं कि सिक्किम, नेपाल और बांग्लादेश बेखौफ भारत की ओर आंख उठा रहे हैं। अजय कुमार के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। बीजेपी ने अजय कुमार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी लपेटे में ले लिया। हालांकि विवाद बढ़ने पर अजय कुमार ने माफी मांगी और सफाई देते हुए कहा कि जुबान फिसल गई थी।

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अजय कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसके नेता राहुल गांधी यदा कदा और संसद के हर सत्र के बाद यदा सर्वदा विदेश में रहते हैं। उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता देश और विदेश के बीच चयन ही नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं मानता कि अजय कुमार, जो कभी पुलिस अधिकारी रहे हैं, उनका सामान्य ज्ञान इतना कम है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि सिक्किम भारत का हिस्सा है। यह दुर्दशा तब होती है जब आप मोदी विरोध के मनोरोग से इस कदर ग्रस्त हो जाएं कि आपको इस बात का आभास ही नहीं होता कि आप सत्य बोल रहे हैं या असत्य।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Delhi: On Congress leader Ajoy Kumar&#39;s remark referring to Sikkim as a &#39;neighboring country,&#39; BJP National Spokesperson Sudhanshu Trivedi says, &quot;Congress is a party whose leader Rahul Gandhi frequently stays abroad after every Parliament session. The senior leaders of his party… <a href=”https://t.co/pTGvCiKcIF”>pic.twitter.com/pTGvCiKcIF</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1940361502458003960?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 2, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

त्रिवेदी ने कहा कि यह बहुत दु:ख की बात है कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति विद्वेष से भरी हुई कांग्रेस की आंखों पर ऐसी पट्टी चढ़ी हुई है कि वो राष्ट्रहित को तो बलि दे ही रही है अब राष्ट्र के मानचित्र को भी बलि देने के लिए तैयार दिख रही है। मैं कांग्रेस के लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि सिक्किम का भारत में विलय सन 1975 में इंदिरा गांधी के समय में हुआ था। बीजेपी नेता ने कांग्रेसियों को सीख देते हुए कहा कि मोदी विरोध का चश्मा हटाएं तो देश की असली तस्वीर और मानचित्रों की असली लकीर उन्हें साफ दिखाई देगी।

 

 

Exit mobile version