नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों एक निजी न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू की वजह से खासा सुर्खियों में है। अपने इंटरव्यू में गैंगस्टर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। अपराध की दुनिया में अपने द्वारा किए गए काले कारनामों पर बिश्नोई ने खुलकर बात की। इस बीच सिद्धू मूसेवाला प्रकरण पर भी गैंगस्टर ने खुद को बेगुनाह बताया। इंटरव्यू से जुड़े कई वीडियो अभी खासा सुर्खियों में बने हुए हैं, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच बिश्नोई ने सलमान खान प्रकरण पर खुलकर अपनी दिल की आरजू जाहिर कर दी है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं।
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू के दौरान यह कहने से बिल्कुल भी गुरेज नहीं किया कि आप सलमान को दी गई सिक्योरिटी हटवा दीजिए। बाकी हम देख लेंगे। ध्यान रहे कि बिश्नोई ने ऐसा कहकर अप्रत्यक्ष रूप से सलमान को धमकी दी है। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान बिश्नोई से पूछा गया था कि आप बार-बार सलमान को धमकी देते हो। उसे बार-बार टारगेट करते हो और कहीं आप लोगों ने जानबूझकर नहीं तो यह हउवा बनाया हुआ है या आप लोग ऐसा पब्लिसिटी पाने के लिए कह रहे हैं? इस पर बिश्नोई ने कहा कि आप उसके पास से पुलिसवाले हटा दो, उसके सुरक्षा में लगे गार्ड हटा दो, बाकी हम देख लेंगे।
WATCH | लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को फिर खुलेआम धमकी, बोला.. ‘बस पुलिस हटवा दो…’@ShobhnaYadava | @RubikaLiyaquat | @jagwindrpatial#OperationDurdantOnABPNews #LawrenceBishnoi #SalmanKhan #SiddhuMoosewala pic.twitter.com/W15QLJBydH
— ABP News (@ABPNews) March 17, 2023
इसके बाद बिश्नोई से आगे सवाल किया गया कि सुरक्षा हर एक्टर के साथ रहती है, वो सिर्फ सलमान के साथ थोड़ी ना रहती है? इस पर बिश्नोई ने कहा कि उसके साथ ज्यादा सिक्योरिटी है। इसके बाद बिश्नोई से पूछा गया कि सलमान की पुलिस सुरक्षा अगर हटा दी गई, तो वो अपनी भी रख लेंगे? इस पर बिश्नोई ने कहा कि पुलिस हमारी लड़ाई पुलिस से नहीं है, बल्कि सलमान से है, लेकिन बिश्नोई ने आगे यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर सलमान अपने किए को लेकर हमारे समाज से माफी मांग लेते हैं, तो हम उन्हें माफ करके रहेंगे। नहीं तो उनसे आज नहीं तो कल बदला तो लिया ही जाएगा। मैं नहीं लूंगा, तो कोई और लेगा। उन्होंने हमारी समाज की भावनाओं को आहत किया है।
बता दें कि यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब बिश्नोई ने सलमान को इंटरव्यू में इस तरह की धमकी दी है, बल्कि इससे पहले भी वे इस तरह की धमकी सलमान को दे चुका है। तब बिश्नोई ने कहा था कि सलमान ने हिरण का शिकार करके हमारे समाज की भावनाओं को आहत किया और माफी भी नहीं मांगी। हम लोग एक दिन उसका अहंकार खत्म करके रहेंगे।