News Room Post

Goa Panchayat Election: गोवा में हुए जिला पंचायत चुनाव के आए नतीजे, BJP ने कर दिया तीनों सीट पर कर दिया सूपड़ा साफ

नई दिल्ली। गोवा जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत का परचम लहराया है। गोवा में जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त झेलने पड़ी है। गोवा जिला पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है। जिसमें तीन सीटों पर भाजपा का दबादबा देखने को मिला है। रविवार 16 अक्टूबर को दावोर्लिम (Davorlim), रीस मगोस (Reis Magos) और कोर्टालिम (Cortalim) में हुए जिला पंचायत चुनाव हुए थे। जिसमें भाजपा के खाते में तीनों सीटें आई है, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका है। तीनों सीटों पर कांग्रेस तरह से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस जीत को लेकर गोवा में भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

रीस मगोस सीट पर भाजपा के संदीप बंदोदकर (Sandeep Bandodkar) ने 5 हजार 345 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके सामने खड़े निर्दलीय प्रत्याशी साईनाथ को महज 1 हजार 101 मत मिले। वहीं दावोर्लिम में भाजपा के परेश नाइक ने आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट संतोष भगत को मात दी। परेश नाइक को 4,080 वोट मिले। वहीं आप के 3,374 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा कोर्टालिम में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मर्सियाना को 4 हजार 453 वोटों से विजयी घोषित हुए है और इस प्रकार से तीनों सीटों पर कमल खिला गया है।

BJP अध्यक्ष नड्डा ने सीएम सावंत को दी बधाई-

वहीं इस जीत पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP Chief Jagat Prakash Nadda) ने ट्वीट किया है। उन्होंने भाजपा को मिली इस शानदार पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तानावडे को बधाई दी है। उन्होंने कहा इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत बताई है। जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे देश को पीएम मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। जिसका ये नतीजा है।

सीएम प्रमोद सावंत ने जीतने वाले उम्मीदवारों को दी बधाई-

Exit mobile version