News Room Post

Chopper crash: CDS बिपिन रावत पर सेना के पूर्व कर्नल ने किया ऐसा ट्वीट, खौल गया लोगों का खून; फिर ऐसे फूटा गुस्सा

baljit bakshi on bipin rawat

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश हो जाने से कुल 13 लोगों की जान चली गई। जिसमे CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी शामिल थी। इस दुर्घटना में सिर्फ एक जवान की जान बची है जो इस वक्त जिन्दगी और मौत अस्पताल में जूझ रहा है। इस दुर्घटना के सामने आने के बाद से ही पूरे देश का माहौल ग़मगीन हो गया। वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने इस दुर्घटना पर ख़ुशी जताई और घटिया टिप्पणी की। लेकिन क्या कोई इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि एक भारतीय सेना का जवान, सीडीएस के साथ हुए इस दुर्घटना पर अभद्र टिप्पणी कर सकता है?

दरअसल जब सेना के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आई तो सब अपनी-अपनी तरह से सोशल मीडिया पर अपनी बात शेयर करने लगे।  कुछ लोग तो ख़बरों पर रियेक्ट करते हुए हंसने वाली एमोजी शेयर कर रहे थे। लेकिन एक रिटायर्ड भारतीय सेना का जवान क्या एक अधिकारी के साथ हुए दुर्घटना पर ओंछी टिप्पणी कर सकता है! लेकिन जब इस वक्त सेवानिवृत्त कर्नल बलजीत बख्शी का एक ट्वीट बेहद तेजी से वायरल हो रहा है और इस ट्वीट में कर्नल ने जो भी कुछ लिखा है उसे पढ़कर सोशल मीडिया पर लोग अपना आपा खो रहे हैं। देखिये कर्नल ने क्या लिखा था?

हालांकि कर्नल ने अब अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। जैसे ही सेवानिवृत्त इस सेना अधिकारी को घटना की खबर मिली, उसने ट्वीट किया, “कर्मा का लोगों से निपटने का अपना तरीका है।” हालांकि जब सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने जमकर सुनाना शुरू कर दिया तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक उनका इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा था। और फिर फूटा लोगों का गुस्सा..। सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ने अपने अकाउंट से ट्वीट को डिलीट कर दिया।

आइये हम आपको दिखाते हैं कि किस तरह से लोगों ने इन्हें जवाब दिया है।

इतना ही नहीं, बलजीत सिंह के लिए ऐसे-ऐसे ट्वीट जो हम आपको यहां पर नहीं दिखा सकते हैं। खैर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर, एक दूसरा ट्वीट किया है जिसमें वे घायलों के जल्द स्वस्थ की कामना करते हुए दिखाई दे रहा हैं लेकिन लोगों ने उनकी मंशा को पहचान लिया और उस ट्वीट पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है जिसमें वे जवानों के जल्द ठीक होने की बात कर रहे हैं।

Exit mobile version