News Room Post

Retired SSP Killed In Kashmir: कश्मीर घाटी में आतंकियों की फिर कायराना करतूत, अजान दे रहे रिटायर्ड एसएसपी मोहम्मद शफी की गोली मारकर ली जान

death

बारामूला। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। आतंकियों ने बारामूला जिले में रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या कर दी। एसएसपी पद से मोहम्मद शफी रिटायर हुए थे। बताया जा रहा है कि जब मोहम्मद शफी नमाज से पहले अजान देने गए थे, तभी आतंकियों ने उनको गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने मस्जिद पर भी गोलीबारी की और फिर मौके से फरार हो गए। इससे पहले भी आतंकी कई बार ऐसी ही कायराना हरकत करते हुए दूसरे राज्यों के रहने वालों को जम्मू-कश्मीर में निशाना बना चुके हैं।

कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने बारामूला के शीरी इलाके के गांटमुला में रहने वाले मोहम्मद शफी पर हमला किया। रिटायर्ड एसएसपी पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आतंकी जिस धर्म के नाम पर खूनखराबा कर रहे हैं, उसी धर्म के लिए अजान देते वक्त मोहम्मद शफी की हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और शफी की हत्या कर फरार होने वाले आतंकियों की तलाश जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम लोगों से इलाके से दूर रहने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि हर हाल में शफी के हत्यारों तक पहुंचा जाएगा और इस हत्या की कीमत उनको चुकानी होगी।

जबसे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हुआ है, आतंकी लगातार कायराना हरकत करते हुए लोगों को गोलियों का निशाना बनाते रहते हैं। यहां तक कि कश्मीर घाटी में आतंकियों ने मुस्लिमों तक की हत्या की है। दरअसल, आतंकी इससे परेशान हैं कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने उनका सफाया करना शुरू कर दिया है। कश्मीर घाटी में अब ज्यादा आतंकी नहीं बचे हैं। यहां तक कि ज्यादा युवा भी अब आतंकियों का साथ नहीं देते। इसी वजह से दहशत का माहौल बनाने के लिए आतंकी आए दिन निर्दोषों की हत्या करते रहते हैं। मोहम्मद शफी की हत्या भी आतंकियों ने दहशत फैलाने के इरादे से ही की है।

Exit mobile version