News Room Post

Telangana: तेलंगाना से बड़ी खबर, रेवंत रेड्डी CM बनने के लिए तैयार, इस दिन लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली। तेलंगाना की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अब रेवंत रेड्डी तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके 7 दिसंबर को शपथ लेने की संभावना है, उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। हैदराबाद में सीएलपी बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और सीएम नियुक्त करने का अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया।

कैसा रहा तेलंगाना का चुनाव

आपको बता दें कि तेलंगाना की 119 सीटों में से कांग्रेस को 64 सीटों पर जीत मिली, जबकि बीआरएस ने 39 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। इसके अलावा बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत का दुर्ग स्थापित किया है। ध्यान दें, तीन बड़े हिंदी सूबो में कांग्रेस की करारी शिकस्त हुई है। इकलौते तेलंगाना में ही पार्टी को जीत मिली है, जिसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर इस बंपर जीत को लेकर मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया।

कौन हैं रेवंत रेड्डी

वहीं, चुनाव परिणाम सामने आने के बाद लगातार लोगों के जेहन में यही सवाल उठ रहा था कि आखिर सूबे का मुखिया कौन होगा। आखिर सूबे की कमान किसे सौंपी जाएगी। आखिर किसे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इन सभी सवालों के बीच रेवंत रेड्डी के नाम को लेकर चर्चा अपने चरम पर पहुंच गई। वहीं, पार्टी के चुनाव समिति ने रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगा दी है। आपको बता दें कि रेवंत रेड्डी ने अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी का दामन थाम लिया, लेकिन वहां कुछ वक्त बीताने के बाद वो कांग्रेस की शरण में आ गए, जहां उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। यह उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि आज पार्टी ने तेलंगाना मे बंपर जीत हासिल की है।

Exit mobile version