News Room Post

West Bengal: बंगाल चुनाव के बीच मुर्शिदाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की कोरोना से मौत

rezaul haque

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal Election) में आठ चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अभी तक 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होने वाला है। इस चरण में 45 सीटों पर चुनाव होने वाला है। इस बीच बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) के शमशेरगंज (Samsherganj) के कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक (Rezaul Haque) की कोरोना से मौत हो गई है। आज सुबह कोलकाता के अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उन्हें कल जंगीपुर से कोलकाता रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि वे कुछ दिन पहले कोरोना से पीड़ित हुए थे।

रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा जमकर उल्लघंन, EC हुआ सख्त, शुक्रवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

इससे पहले चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं में उमड़ती भीड़ और कोविड प्रोटोकॉल (Corona Protocol) के हो रहे उल्लंघन के बीच 16 अप्रैल यानी शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में जनसभाओं में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में एडीजी ( कानून-व्यवस्था) जगमोहन और स्वास्थ्य सचिव स्वरूप निगम को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

इस बैठक में इस विषय पर चर्चा किया जाएगा कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रचार कैसे किया जा सकता है और संक्रमण से कैसे बचा जाए।

Exit mobile version