News Room Post

UP Assembly Election 2nd Phase: रामपुर के नवाब सबसे धनी प्रत्याशी, दूसरे दौर में एक उम्मीदवार के पास सिर्फ 6700 रुपए

rich 2nd phase

लखनऊ। यूपी में आज दूसरे दौर का मतदान है। इस दौर में भी तमाम करोड़पति और आपराधिक छवि के उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR के आंकड़ों के मुताबिक इनमें से सबसे ज्यादा संपत्ति कांग्रेस के प्रत्याशी की है। जबकि, सबसे गरीब प्रत्याशी के पास महज 6700 रुपए ही हैं। एडीआर के मुताबिक इस दौर में 586 उम्मीदवारों के शपथपत्र को उसने देखा और पाया कि रामपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और नवाब खानदान के काजिम अली खान की संपत्ति 296 करोड़ की है। काजिम के बाद दूसरे नंबर पर बरेली कैंट की सपा उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन हैं। उनकी संपत्ति 157 करोड़ की है।

तीसरे नंबर पर नौगावां सीट से बीजेपी के देवेंद्र नागपाल हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 140 करोड़ बताई है। जबकि, शाहजहांपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार के पास सिर्फ 6700 रुपए हैं। नहटौर सीट से आम आदमी पार्टी के विशाल कुमार के पास 13500 रुपए और सहारनपुर नगर सीट से उम्मीदवार उसमान मलिक के पास 15000 रुपए ही हैं। कुल मिलाकर 260 प्रत्याशी इस दौर के करोड़पति हैं। कुल प्रत्याशियों में इन करोड़पतियों का प्रतिशत 45 है। सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी बीजेपी के हैं। इनकी संख्या 53 है। इसके बाद सपा के 48 उम्मीदवार धनपति हैं।

इसके अलावा इस दौर में भी आपराधिक छवि के उम्मीदवारों की संख्या काफी है। कुल मिलाकर पहले दो दौर में 67 फीसदी तक प्रत्याशियों पर कोई न कोई मुकदमा है। इनमें गंभीर आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार भी हैं। अब इनमें से किनको चुनकर जनता यूपी विधानसभा भेजती है, ये देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version