News Room Post

RJD Foundation Day: लालू यादव को याद आए पासवान, कहीं चिराग को रिझाने की कोशिश तो नहीं!

RJD, RJD foundation day, lalu yadav

नई दिल्ली। बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी यानी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान को याद किया।

लालू प्रसाद को आई रामविलास पासवान की याद

कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे लालू प्रसाद यादव ने रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस के दिन रामविलास पासवान की जयंती है। रामविलास पासवान हमारे साथ मंत्री भी रहे हैं। आज उनके नहीं होने से मैं काफी आहत हूं। उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

चिराग पासवान को रिझाना चाहते हैं लालू!

बता दें कि इन दिनों बिहार की राजनीति में LJP में फूट देखी जा रही है। जब से चिराग पासवान की जगह उनके चाचा पशुपति पारस को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है, पार्टी के कई नेता चिराग पासवान के खिलाफ हो गए हैं। रामविलास पासवान के निधन के बाद से पार्टी तिनका-तिनका बिखरती जा रही है। ऐसे में चिराग पासवान की जगह उनके चाचा ने ले ली है। जिसके बाद से LJP में चाचा-भतीजा वार देखा जा रहा है। इस बीच RJD स्थापना दिवस के मौके पर लालू प्रसाद यादव का रामविलास पासवान को याद करना कहीं न कहीं चिराग पासवान को रिझाने का एक तरीका माना जा रहा है।

सबके बीच आउंगा

बता दें कि आज करीब तीन साल बात लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की है। जहां कार्यक्रम की शुरुआत में ही उन्होनें कहा कि विषम परिस्थियों में हमारे साथी यह कार्यक्रम मना रहे हैं। इस मौक पर मैं सबको बधाई देता हूं। बहुत जल्द आप सबके बीच वापिस आउंगा। बता दें कि पिछले चुनावों में बने RJD के पोस्टर में लालू प्रसाद यादव को जगह नहीं मिली थी। हालांकि स्थापना दिवस पर बने पोस्टर में लालू यादव दिख रहे हैं, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच लालू यादव की वापसी कब होगी यह देखने लायक है।

Exit mobile version