News Room Post

Mohammad Zubair: RJD नेता मनोज झा ने जुबैर के प्रति दिखाई हमदर्दी, तो भरी संसद में अनुराग ठाकुर ने दिखाया आईना, हो गई बोलती बंद

Mohammad Zubair: दरअसल, संसद में मानसून सत्र के दौरान राजद नेता मनोज झा ने पत्रकार मोहम्मद जुबैर का जिक्र कर कहा कि, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि जिन लोगों के जहरीले भाषणों की वजह से समाज में वैमनस्यता फैलती है, उनके खिलाफ तो कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है, लेकिन फैक्ट चैकर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

Zubair

नई दिल्ली। आपको पता ही होगा कि बीते दिनों फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सियासी कायनात में तहलका मच गया। जहां कुछ लोगों ने जुबैर की गिरफ्तारी का विरोध किया, तो कुछ ने समर्थन किया। बहरहाल, जुबैर पर आए ताजा अपडेट की बात करें, तो बीते बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई, जिसके बाद गुरुवार को जुबैर सलाखों से बाहर आए। उधर, संसद का मानसून सत्र चल रहा है, तो मुख्तलिफ मसलों को लेकर सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों के बीच चर्चा-परिचर्चा देखने को मिल रही है, तो कभी तीखी बहस भी संसद की चौहदी की तपिश को बढ़ाती हुई नजर आ रही है। आज इसी बीच संसद में एक ऐसा प्रसंग देखने को मिला है, जिसकी खूब चर्चा संसद से लेकर सड़क देखने को मिल रही है। आइए, आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, संसद में मानसून सत्र के दौरान राजद नेता मनोज झा ने पत्रकार मोहम्मद जुबैर का जिक्र कर कहा कि, ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि जिन लोगों के जहरीले भाषणों की वजह से समाज में वैमनस्यता फैलती है, उनके खिलाफ तो कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है, लेकिन फैक्ट चैकर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, जो कि गलत है। मनोज झा ने आगे कहा कि आखिर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की क्या प्रक्रिया है। अगर इस पर कोई प्रक्रिया है?, तो हमें बताइए।

इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘सर्वप्रथम हमें यह समझना होगा कि फैक्ट चैकर्स कौन हैं और समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कौन कर रहा है। अब अगर ऐसा करने वालों के खिलाफ कोई केस दर्ज होता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी’। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, ‘अगर अखबारों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज होती है, तो बॉर काउंसिल इंडिया की ओर से कार्रवाई की जाती है।’ बहरहाल, अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version