News Room Post

Bihar: वैक्सीन लेने के बाद तेजप्रताप की बिगड़ी तबीयत तो डॉक्टर लेकर पहुंचे तेजस्वी, उनके सरकारी आवास पर ही चल रहा इलाज

tej pratap yadav

नई दिल्ली। अक्सर अपने अलग-अलग अंदाज के चलते चर्चा में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेजप्रताप यादव की मंगलवार की रात अचानक तबीयत खराब हो गई। वही जैसे ही ये खबर तेजस्वी यादव को मिली तो वो अपने बड़े भाई के पटना स्थित सरकारी आवास पर डॉक्टर लेकर पहुंचे। फिलहाल तेजप्रताप का इलाज कर रहे डा. एस के सिन्हा की ओर से ये जानकारी दी गई है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन ली थी। सांस लेने में तेजप्रताप यादव को कोई तकलीफ नहीं है लेकिन उनके शरीर में हल्का दर्द और बुखार की शिकायत हो रही है। इस वक्त डाक्टरों की टीम उनके सरकारी आवास पर ही इलाज कर रही है। लालू परिवार के सूत्रों की मानें तो तेजप्रताप की तबीयत ज्यादा खराब नहीं है। उन्हें केवल बुखार और बदन दर्द परेशान कर रहा है।

30 जून को तेजप्रताप और तेजस्वी ने ली थी वैक्सीन

बीते महीने 30 जून को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव ने वैक्‍सीन का पहला डोज लिया था। पटना के मेदांता अस्पताल मे दोनों ने स्‍पूतनिक का टीका लगवाया था। हालांकि वैक्सीन लेने से पहले दोनों ही नेताओं द्वारा बिहार के भाजपा और जदयू नेताओं पर वैक्सीन को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया गया था।

चिंता की कोई बात नहीं- डॉक्टर

तेजप्रताप यादव की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए डाक्टरों ने ये बताया है कि चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। उन्हें दवा दे दी गई है जिसके बाद अब वो आराम कर रहे हैं। डाक्टरों ने ये भी कहा है कि कोरोना वैक्सीन की डोज लेने पर फीवर आता है, यही कारण है कि तेजप्रताप यादव को बुखार आया। इससे उनके शरीब में दर्द भी हो रहा है लेकिन वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

Exit mobile version