News Room Post

West Bengal: पश्चिम बंगाल के नदिया में भीषण सड़क हादसा, 17 की मौत, 15 से अधिक गंभीर रूप से घायल

West Bengal: जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत के बाद लगभग 35 लोग एक ट्रक में सवार होकर नदिया जिले के नवद्वीप स्थित समसान घाट जा रहे थे। रास्ते में हंस खाली इलाके में रात करीब 1:30 बजे यह ट्रक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। जिसके बाद करीब दर्जन भर लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

नदियां। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हांसखाली इलाके में गत रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में अब तक जहां 17 लोगों की मौत हो गई है वहीं 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को शक्तिनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी लोग उत्तर 24 परगना जिले के बगदा के रहने वाले बताए जाते है।

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत के बाद लगभग 35 लोग एक ट्रक में सवार होकर नदिया जिले के नवद्वीप स्थित समसान घाट जा रहे थे। रास्ते में हांसखाली इलाके में रात करीब 1:30 बजे यह ट्रक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। जिसके बाद करीब दर्जन भर लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां बाद में कुछ अन्य लोगों की मौत हो गई। सूत्रों की माने तो तक मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है जबकि करीब 15 लोग अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

Exit mobile version