News Room Post

Delhi Rain: बारिश के बाद सड़क पर हुए गड्ढे, तो केजरीवाल सरकार पर भड़के लोग, बोले- दिल्ली का नाम बदल कर दो…

delhi..

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इस वक्त हल्की और कहीं भारी बारिश देखी जा रही है। कई जगहों पर तो ये बारिश बाढ़ का रूप ले चुकी है जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित भी हुए हैं। बारिश का असर राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों से राजधानी में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है। जिससे कई सड़के जलमग्न हो गई हैं तो कई जगहों पर सड़के धंस भी गई। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला IIT फ्लाईओवर के पास। यहां राजधानी में बारिश के बाद IIT फ्लाईओवर के पास सड़क का हिस्सा धंस गया। जिसके बाद आवागमन रोक दिया गया।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए इसे केजरीवाल सरकार के वादों से जोड़ा। यूजर ने लिखा, ‘ये नेताओं के वादे हैं, ऊपर से कुछ और, अंदर से कुछ और।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दिल्ली का नाम बदल कर गड्ढे कर दो’।

बता दें कि दिल्ली के विकास को लेकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बेहतर बनाने का वादा किया था। लेकिन आए दिन हो रही बारिश से दिल्ली का हाल बेहाल नजर आ रहा है। ऐसे में केजरीवाल सरकार के दावों की पूरी पोल खुलती नजर आ रही है। बारिश में दिल्ली का जैसा हाल सामने आया है, उसको लेकर दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार पर जमकर भड़क रही है।

Exit mobile version