News Room Post

Vadra Land Deal: बैंक ने SIT को बताया, रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े अहम दस्तावेज बाढ़ के पानी से हुए तबाह

Priyanka and Robert

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। एक तरफ जहां बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ रियल एस्टेट सौदे को लेकर जांच चल रही है। वहीं अब इस मामले में एक नया एंगल सामने आया है। हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। दरअसल जांच के लिए पहुंची एसआईटी टीम को बैंक ने जानकारी दी है कि सोनिया गांधी के दमाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जुड़े अहम कागजात ऑफिस के बेसमेंट में बाढ़ के पानी आ जाने के कारण नष्ट हो गए हैं।

बता दें कि साल 2018 में भाजपा सरकार ने इस मामले में वाड्रा के खिलाफ एफआई दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर में हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है। दोनों के खिलाफ इस मामले में जांच की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने बैंक नोटिस थमाते हुए पूछा है कि क्या बाढ़ के आ जाने से अन्य कंपनियों के कागजात भी तबाह हुए हैं या फिर नहीं।   

खबरों के अनुसार, SIT टीम ने स्काईलाइट रिएलयिटी और हॉस्पिटैलिटी के खातों में पैसों से जुड़ी जानकारी जानने के लिए बैंक को एक चिट्ठी लिखी थी और इसपर बैंक से जानकारी भी मांगी थी। जिस पर बैंक की ओर से जवाब दिया गया कि वाड्रा से जुड़ी कंपनियों के अहम कागजात साल 2009 और 2012 बाढ़ आने की वजह से नष्ट हो गए हैं।

हालांकि अब सवाल उठता है कि दस्तावेज नष्ट होने की वजह से रॉबर्ट वाड्रा को राहत मिलेगी? इसके साथ ही जांच टीम इस मामले की जांच कैसे करेगी ये बड़ा प्रश्न उठता है?

Exit mobile version