News Room Post

Rohini Court: वकील बनकर पहुंचे थे हमलावर, कई राउंड चली गोलियां, जानिए रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े क्या-क्या हुआ…

rohini

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुए गैंगवॉर से सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। हाई सिक्योरिटी कोर्ट मानी जाने वाली रोहिणी कोर्ट में मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद ही कोर्ट परिसर में शूटआउट शुरू हुआ जिसमें हमलावरों को मार गिराया गया। घटना में चार लोगों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है।

दिल्ली पुलिस की माने तो गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मारने के लिए पहुंचे हमलावरों वकील के चोले में आए थे। जिसके बाद ये (हमलावर) वकील के रूप में कोर्ट परिसर में पहुंचे थे। जहां इन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसा दी। वहीं कहा ये भी जा रहा है जितेंद्र की हत्या के पीछे दिल्ली के टिल्लू गैंग का हाथ है। जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, जिनमें से एक का नाम राहुल बताया जा रहा है। जिसपर 50 हजार का इनाम है। जबकि एक दूसरा बदमाश है।


मृतकों में से एक गैंगस्टर जितेंद्र है, तो वहीं तीन हमलावरों के नाम मौजूद हैं। वहीं हमले में मारे गए जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। हमले को लेकर कहा ये जा रहा है कि विरोधी गैंग ने ही जितेंद्र पर हमला किया है।

आपको बता दें, जितेंद्र उर्फ गोगी को तिहाड़ जेल में बंद कर रखा था। शुक्रवार को पेशी के लिए उसे रोहिणी कोर्ट लाया गया था। इसी दौरान रोहिणी कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट हो गया।

Exit mobile version