News Room Post

UP: कोरोना संकट के बीच RSS ने पेश की मिसाल, 50 बेड का निःशुल्‍क आइसोलेशन सेंटर बनाया

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है। हर दिन कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 3,46,786 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 2,624 लोगों की मौत हुई है। एक तरफ जहां आपदा की इस घड़ी में कुछ लोग अवसर तलाश कर जरूरतमंदों की मदद की बजाय मालामाल होने में लगे हैं। दूसरी तरफ कुछ कई संस्थाएं और लोग जरूरतमंदों  मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ (RSS) ने भी एक मिसाल पेश की है।

दरअसल आरएसएस ने 50 बेड का निःशुल्‍क आइसोलेशन सेंटर तैयार किया है। खास बात ये है कि यहां रहने से लेकर दवाएं तक सब निःशुल्‍क है. यहां नार्मल कोविड पेशेंट आइसलेट हो सकता है। आरएसएस गोरखपुर महानगर द्वारा सुभाष चन्द्र बोस नगर स्थित भाऊराव देवरस छात्र निलयम में 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जिसमें नॉर्मल कोविड पेशेंट खुद को आइसोलेट कर सकेंगे। यहां पर अन्य सभी सुविधाएं भी दी गई जाएंगी, जो पूरी तरह से निःशुल्क होगी।

इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की भी जांच करेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्ष प्रांत के प्रचारक सुभाष ने बताया कि संघ ने हर आपदा में देश को अपनी हरसंभव सेवा दी है।

Exit mobile version