News Room Post

केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या, PFI पर लगा बड़ा आरोप

नई दिल्ली: केरल में एक बार फिर एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की खबर सामने आ रही है। मिली रही जानकारी के मुताबिक आरएसएस कार्यकर्ता की बर्बर तरीके से ह्त्या की गई है और शरीर पर करीब 50 चोट के निशान है। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। फिलहाल जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक़ मृतक आरएसएस कार्यकर्ता की पहचान एस. संजीत के तौर पर हुई है। संजीत पर हमला उस समय हुआ, जब वो अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे। पत्नी के सामने ही उनकी बर्बर हत्या कर दी गई। एस. संजीत की हत्या पर पुलिस ने सोमवार को बताया है कि आज सुबह करीब नौ बजे संजीत पर हमला कर उनकी हत्या की गई है। चाकूओं से गोदकर संजीत की हत्या की गई है। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के 40-50 निशान मिले हैं।

पुलिस ने जांच के बाद हत्या का कारण सामने आने की बात कही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की राजनीतिक विंग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी का हाथ होने की बात कही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो संजीत के शरीर पर 50 से ज्यादा घाव मिले हैं। उसकी बहुत ही निर्ममता से हत्या की गई है। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

 

Exit mobile version