नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र अब सुचारु रूप से चलने की संभावना है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में आज हुई सर्वदलीय बैठक में सदन की कार्यवाही बिना बाधा के चलने देने पर सहमति बन गई है। इसी के साथ संसद में आगामी 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर विशेष चर्चा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्री संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आज स्पीकर ओम बिड़ला के साथ सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई। कुछ दिनों से संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है, सभी ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है। रिजिजू बोले, भारत की संसद में सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी बात कहने के लिए आते हैं और कई दिनों तक संसद का न चलना अच्छा नहीं है। विपक्ष की ओर से इस बारे में कई मांगें रखी गई थीं समिति को संविधान पर चर्चा करनी है, इसके लिए 13 और 14 दिसंबर की तारीख तय की गई है, यह बात सभी ने स्वीकार कर ली है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: Union Minister Kiren Rijiju says, "Today, a meeting of all-party Floor Leaders was held with Speaker (Om Birla) today. Since a few days there has been a deadlock in the Parliament, everyone has expressed their concerns over it. We too said that all elected… <a href=”https://t.co/L4Tdmp4SoN”>pic.twitter.com/L4Tdmp4SoN</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1863534172691931259?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 2, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
उन्होंने कहा, 16-17 दिसंबर को राज्यसभा में चर्चा होगी अगर कोई कोई मुद्दा उठाना चाहता है तो इसके लिए नियम है। आप इसके लिए नोटिस दे सकते हैं लेकिन संसद में हंगामा करना और कामकाज में बाधा डालना उचित नहीं है। रिजिजू बोले, यह अच्छा है कि सभी इस बात पर राजी हो गए हैं कि सदन कल यानी 3 दिसंबर से सुचारु रूप से चलेगा। हम कल लोकसभा में चर्चा के बाद पहला विधेयक पारित करेंगे। राज्यसभा में भी लिस्टेड विधेयक पास किया जाएगा। मैं सभी विपक्षी सांसदों और नेताओं से एक बार फिर अपील करता हूं कि आज जो भी समझौते हुए हैं – हमें संसद को सुचारू रूप से चलाना चाहिए, कल से संसद सुचारू रूप से चलेगी उन पर अमल किया जाए। इस सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव समेत अन्य दलों के नेता उपस्थित रहे।