News Room Post

UPTET Paper Leak: फर्जी तस्वीर शेयर कर फैला रहा था अफवाह, देवरिया पुलिस ने ‘पोल-खोल’ कर पहुंचा दिया जेल

deoria police

नई दिल्ली। रविवार को उत्तर प्रदेश में UPTET की परीक्षा रद्द किए जाने के बाद योगी सरकार ने एलान किया था कि सभी बच्चे परीक्षा स्थल से अपने घर जाने के लिए सरकारी बस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। हालांकि कुछ जगहों पर ड्राइवर और कंडक्टर के पास जानकारी नहीं होने की वजह से टिकट के पैसे लिए गये लेकिन एक तस्वीर सोशल मीडिया खूब चर्चाओं में रही।

दरअसल पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने पेपर रद्द कर दिया।  इसके कुछ ही देर बाद सरकार ने ये भी एलान कर दिया कि एक माह के भीतर दोबारा परिक्षा आयोजित की जायेगी। पेपर लीक मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी… लेकिन इधर सरकार ने पेपर रद्द होने का एलान किया उधर विपक्ष को बैठे बिठाये मौका मिला हमला बोलने का। इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई। जिसमें कई सारे युवा खुली जमीन पर बिना बिस्तर के सोते हुए नजर आ रह हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कहा गया कि ये उन बच्चों की तस्वीर हैं जो UPTET परिक्षा देने के लिए गये लेकिन पेपर रद्द होने के कारण घर वापस नहीं आ पाए और उन्हें इस तरह रात गुजारनी पड़ी है।

इस तस्वीर को वैसे कई लोगों ने शेयर किया है। लेकिन देवरिया के रहने प्रिंस यादव पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। प्रिंस अपना देवरिया नाम का एक ट्विटर अकाउंट चलाता है। जिसपर उसने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि कभी सोचिये अगर आप ऐसे रात गुजरानी पड़ी हो और सुबह पता चले कि परीक्षा रद्द, यूपी में UPTET परीक्षा  का पेपर लीक, पेपर रद्द। STF जांच कर रही है। तस्वीर वायरल होने के बाद UP Police fact check अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई कि ये तस्वीर फर्जी है।

UP Police fact check टीम द्वारा ट्वीट करते हुए बताया गया कि वायरल फ़ोटो UPTET के अभ्यर्थियों की नहीं है अपितु राजस्थान के युवकों की है। UPTET के परीक्षार्थियों को उनके एडमिट कार्ड के आधार पर सुविधापूर्वक यूपीएसआरटीसी की बसों से घर भेजा जा रहा है और यह परीक्षा राजकीय व्यय पर पुनः एक माह में आयोजित करायी जायेगी। कृपया भ्रामक खबर ना फैलाएँ। इतना ही इसके कुछ देर बार दोबारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि #UPTET परीक्षा के संबंध में फेसबुक अकाउंट ‘आपन देवरिया’ से भ्रामक फोटो/तथ्य पोस्ट किए जाने पर @deoriapolice द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। कृपया भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।

हालांकि सिर्फ प्रिंस यादव ने नहीं बल्कि कई अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर कर सरकार पर हमला बोला गया था। इसमें कई नेता भी शामिल है और इन नेताओं के पार्टी कार्रवाई कब होगी? सोशल मीडिया पर ये सवाल भी लोग उठा रहे हैं।  कई नेताओं ने इस तस्वीर को शेयर कर योगी सरकार पर हमला बोला। असलमें ये छात्र राजस्थान से आकर लखनऊ में प्रियंका गांधी वाड्रा के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version