News Room Post

Maharashtra: शिवसेना का सामना में सवाल- वाजे कर रहा था वसूली और गृह मंत्री को पता ही नहीं था?

Saamana Anil Deshmukh

नई दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार की हो रही लगातार फजीहत के बीच अब शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी अनिल देशमुख पर सवाल खड़े किए गए हैं। बता दें कि एंटीलिया और मनसुख हिरेन की हत्या मामले को लेकर महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार के सामने जिस तरह की चुनौतियां खड़ी हुई हैं, उसपर सामना में विश्लेषण किया गया है। सामना में हैरानी जताई गई है कि आखिर सचिन वाजे वसूली कर रहा था और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख को इसकी जानकारी ही नहीं थी? सामना में कहा गया है कि, यह कैसे संभव कि सचिन वाजे वसूली कर रहा हो और गृहमंत्री अनिल देशमुख को इसकी जानकारी नहीं थी? इसके अलावा अनिल देशमुख को नसीहत देते सामना में यह भी कहा गया है कि, उन्हें बड़े पुलिस अधिकारियों से पंगा लेना नहीं चाहिए था। इसके अलावा अनिल देशमुख को नसीहत देते सामना में यह भी कहा गया है कि, उन्हें बड़े पुलिस अधिकारियों से पंगा लेना नहीं चाहिए था।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि कुछ सीनियर अफसरों से राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बेवजह पंगा लिया। अनिल देशमुख को कम-से-कम बोलना चाहिए। बिना किसी वजह के कैमरे के सामने जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा सामना में लिखा गया है कि, यूं इस तरह से उनका जांच के आदेश जारी करना अच्छा नहीं है।

 

सामना में लिखा गया है कि, गृह मंत्री को ‘सौ सुनार की एक लोहार की’ जैसा बर्ताव करना चाहिए। पुलिस विभाग का नेतृत्व सिर्फ ‘सैल्यूट’ लेने के लिए नहीं होता है। वह बेहतर नेतृत्व देने के लिए होता है। प्रखरता ईमानदारी से तैयार होती है, ये भूलने से कैसे चलेगा?

Exit mobile version