News Room Post

Rajasthan: BJP में शामिल होने पर सचिन पायलट ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा…

Sachin Pilot

नई दिल्ली। जितिन प्रसाद के बाद राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot ) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच सचिन पायलट ने भाजपा में शामिल होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि साल 2020 में मध्य प्रदेश कांग्रेस के लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर भी सचिन पायलट को लेकर कयास लगे थे।

सचिन पायलट ने फिलहाल भाजपा में शामिल होने से इंकार कर दिया है। साथ ही सचिन पायलट ने भाजपा नेता रीता बहुगुणा (Rita Bahuguna Joshi) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, उन्होंने शायद सचिन तेंदुलकर से बात की होगी। सचिन पायलट ने आगे कहा कि मुझसे बात करने का साहस रीता बहुगुणा में नहीं है। बता दें कि जयपुर में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर प्रदर्शन के दौरान सचिन पायलट ने ये बात कही। बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा नेता रीता बहुगुणा ने कहा था कि उनकी सचिन पायलट से बात हुई है, वो जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

सचिन पायलट नाराज नहीं : अजय माकन

जितिन प्रसाद के जाने के बाद राजस्थान में कांग्रेस डैमेज कंट्रोल मोड में है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट की नाराजगी को लेकर पूछे जाने पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा, “मैं पायलट जी से नियमित रूप से बात कर रहा हूं। अगर वह नाराज होते, तो मुझसे बात नहीं करते।” ये टिप्पणियां राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने दिल्ली में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए की।


राजस्थान कैबिनेट में रिक्तियों के बारे में पूछे जाने पर माकन ने कहा, ” कैबिनेट, बोर्ड और आयोगों में रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा और हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य सभी लंबित मुद्दों को भी उठाया जाएगा।”

Exit mobile version