News Room Post

Haryana: नसीम के बाद इरशाद उर्फ सद्दाम को देश विरोधी नारे लगाने की मिली सजा, पहुंचा सलाखों के पीछे

नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यूपी के जौनपुर का रहने वाला मोहम्मद नसीम नाम भारत को गाली देते नजर आया था। इतना ही नहीं नसीम वीडियो बनाने वाले को युवक को भी धमकी दे रहा था। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। इतना ही नहीं अपनी गलती के लिए वो पूरे हिंदुस्तान की जनता से माफी मांगता है। इसी बीच हरियाण के नूंह से भी एक ऐसा ही सामने आया है। जिसमें इरशाद उर्फ सद्दाम देश विरोध नारे लगा रहा है। वीडियो में इरशाद हिंदुस्तान को भद्दी गालियां भी दे रहा है और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहा है। इसी बीच देश विरोधी नारे लगाने वाले इरशाद उर्फ सद्दाम को उसके अंजाम की सजा मिल गई है। वीडियो के सामने आने के बाद इरशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से आरोपी इरशाद को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

बीते दिन पिनगवां कस्बे में किताबों की दुकान पर बैठकर इरशाद उर्फ सद्दाम देश के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करता दिखाई दिया था वीडियो में इरशाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और गुणगान करते नजर आया था। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि हाल ही में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तानी टीम से मिली हार को लेकर भारत के कई राज्यों में जश्न मनाने के वीडियो और तस्वीरें सामने आई थी। टीम इंडिया को मिली हार के बाद उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए। जिसको लेकर अब कई राज्य सरकार एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version