नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इस बार भी प्रज्ञा ठाकुर ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सनातन बोर्ड बनाया जाना बेहद जरूरी है। मीडिया से बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड भी होना चाहिए। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मंदिरों को हिंदुओं के बच्चों की शिक्षा, उनकी दवा और नये मंदिर के निर्माण को देखना चाहिए। अगर इसके लिए सनातन बोर्ड की जरूरत है तो उसका निर्माण जरूर होना चाहिए। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि कई अन्य देशों में जहां हिंदुओं के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं मैं चाहती हूं कि वहां की सरकारें इसपर कड़ी कार्रवाई करें।
UP Politics : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर : ‘वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड बनना जरूरी, वो किसी की भी जमीन ले लेता है और हम…
UP Politics : एक विडंबना है कि हमारे हिंदू देवी-देवता के मंदिर ट्रस्ट बन गए हैं तो वो सरकार के हाथ में चले जाते हैं। इससे मुक्त होना चाहिए और हिंदू का धन यानी श्रद्धा का दान जो मठ और मंदिरों में जाता है वो हिंदुओं के विकास, हिंदुओं के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उनके रोग निदान और मंदिर निर्माण में खर्च होना चाहिए।
