News Room Post

Tirumala Laddu Prasadam Row: तिरुमला लड्डू प्रसादम मामले में आंध्र प्रदेश के साधु-संत नाराज, पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी पर भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता भंग करने का लगाया आरोप; टीटीडी बोर्ड दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

Tirumala Laddu Prasadam Row: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल होने का मामला और बढ़ता दिख रहा है। इस मामले में अब साधु-संत भी मैदान में उतर आए हैं। साधु-संतों ने पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी को निशाने पर लिया है।

तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर के लड्डू प्रसादम में जानवरों की चर्बी वाला घी इस्तेमाल होने का मामला और बढ़ता दिख रहा है। इस मामले में अब साधु-संत भी मैदान में उतर आए हैं। आंध्र प्रदेश साधु परिषद के संतों ने मंगलवार को भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (टीटीडी) के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन के दौरान आंध्र प्रदेश साधु परिषद ने राज्य के पूर्व सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी पर जमकर निशाना साधा और उन पर भगवान वेंकटेश्वर की पवित्रता भंग करने का गंभीर आरोप भी लगाया। आंध्र प्रदेश साधु परिषद के अध्यक्ष स्वामी श्रीनिवासानंद सरस्वती ने आरोप लगाया है कि वाईएस जगनमोहन रेड्डी की सरकार के दौरान बहुत अपचार यानी गलत काम हुए। स्वामी श्रीनिवासानंद सरस्वती ने आरोप लगाया कि तिरुमला क्षेत्र को व्यापार का केंद्र बना दिया गया। उन्होंने कहा कि जगनमोहन रेड्डी ने इसे कभी तीर्थस्थल माना ही नहीं। साधु परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि जगनमोहन रेड्डी ने हिंदुओं की भावनाओं का कभी भी सम्मान नहीं किया।

आंध्र प्रदेश के मौजूदा सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि जगनमोहन रेड्डी के दौर में तिरुमला के विश्व प्रसिद्ध लड्डू प्रसादम को बनाने में जानवरों की चर्बी वाले घी का इस्तेमाल किया जाता रहा। एक लैब रिपोर्ट भी जारी हुई। इस रिपोर्ट में बताया गया कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने जो घी का सैंपल भेजा, उसमें गोवंश की चर्बी, सुअर की चर्बी और मछली का तेल समेत अन्य मिलावट पाई गई। इसके बाद ही हिंदू समुदाय में बड़े पैमाने पर नाराजगी बढ़ी। खास बात ये कि तिरुपति से लड्डू प्रसादम बांटने के लिए राम मंदिर के उद्घाटन में भी भेजा गया था। हिंदू संत इसे समुदाय के खिलाफ बता रहे हैं। सोशल मीडिया में भी तमाम हिंदू इस घटना पर रोष जता रहे हैं। वहीं, जगनमोहन रेड्डी का दावा है कि उनपर सियासी रंजिश के तहत चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है।

Exit mobile version