News Room Post

नैनीताल वाले घर पर आगजनी के बाद सामने आए सलमान खुर्शीद, विरोधियों ने जलाया पुतला; कहा- ‘गोली मारो…”

नई दिल्ली। अयोध्या पर लिखी अपनी विवादित पुस्तक के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद चर्चाओं में हैं। अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से करने पर सलमान खुर्शीद का जमकर विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में नैनीताल स्थित खुर्शीद के घर पर अज्ञान लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। इसके बाद सलामन खुर्शीद मीडिया के सामने आए और आगजनी पर अपनी बात रखी है।

दरअसल सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर लिखा, ”क्या मैं अब भी गलत हूं?” वहीं कुमांऊ के डीजीआई नीलेश आनंद ने कहा कि इस मामले में राकेश कपिल और 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद एक चैनल से बात करते हुए अपने नैनीताल स्थित घर में आगजनी और पथराव का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने कहा, ‘हिंदू धर्म का दुरुपयोग करने वालों ने मेरी बात सही साबित कर दी है। आज मेरा घर जलाया गया है, मेरे घर के बाहर पाकिस्तान जाओ के नारे लगाए गए।’

हालांकि सलामन खुर्शीद के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। सोमवार को कुछ लोगों ने आक्रोशित होकर नैनीताल स्थित सलमान खुर्शीद के घर के बाहर उनका पुतला जलाया और उसे घर में फेंक दिया। इससे घर के बाहर का कुछ सामान और एक दरवाजा जल गया। तोड़फोड़ व पत्थरबाजी में घर के सीसे टूटे हैं। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कई तरह की नारेबाजी की जा रही है। वीडियो में एक नारा सुनाई देता है कि ‘गोली मारो देशद्रोहियों को’। कुछ लोग ‘देश मुल्लाओं का नहीं वीर शिवाजी का है’, कहते भी सुनाई दे रहे हैं। इसके अलावा भीड़ को ‘जय जय वीर बजरंगी’ और ‘जय जय श्री राम’ का नारा लगाते भी सुना जा सकता है।

वहीं सलमान खुर्शीद के घर पर हुए हमले को लेकर नैनीताल सिटी एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि अभी तक मिल रही सूचना के मुताबिक भवाली थाना क्षेत्र में स्थित घर में हमला हुआ। एसपी ने कहा कि जिस घर में सिर्फ केयरटेकर रहते हैं, वहां हमला हुआ, किसी को चोट नहीं आई है। वहीं मुक्तेश्वर थाना प्रभारी आसिफ खान ने बताया कि इस घटना में कांग्रेस नेता के प्यूड़ा स्थित घर की देख-रेख करने वाले सुंदर राम ने राकेश कपिल व अन्य 20 लोगों के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर दी है।

Exit mobile version