News Room Post

हिंदुत्व पर बंटी कांग्रेस? सलमान खुर्शीद ने पार्टी के खास तबके को घेरा, राम मंदिर पर SC के फैसले की तारीफ की

नई दिल्ली। कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अयोध्या में राम मंदिर विवाद और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक किताब लिखी है। विमोचन होने से पहले ही इस किताब के कुछ हिस्से सामने आए हैं जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पुस्तक को लेकर आने वाले समय में विवाद बढ़ सकता है। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की है लेकिन हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से की है।

सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद का निकाला समाधान
दरअसल सलामन खुर्शीद ने “सनराइज ओवर अयोध्या” (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) नाम की किताब लिखी है। जिसमें उन्होंने राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की है। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा है कि ‘’अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसका समाधान निकाला। कोर्ट के फैसले ने काफी दूर तक देखने की कोशिश की है। ऐसा फैसला है जिससे ये ना लगे कि हम हारे, तुम जीते।’’ इतना ही नहीं इसी किताब में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से की है और कांग्रेस के हिंदुत्ववादी नेताओं पर भी प्रहार किया है।

हिंदुत्व की वकालत करने वाले कांग्रेसी नेता भी खुर्शीद के निशाने पर 

सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में कांग्रेस के उन नेताओं की भी आलोचना की है जो हिंदुत्व से प्रभावित नजर आते हैं। सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि मेरी अपनी पार्टी, कांग्रेस में, चर्चा अक्सर इस मुद्दे की तरफ मुड़ जाती है। कांग्रेस में एक ऐसा तबका है, जिन्हें इस बात पर पछतावा है कि हमारी छवि अल्पसंख्यक समर्थक पार्टी की है। यह तबका हमारी लीडरशीप की जनेऊधारी पहचान की वकालत करता है। इन्होंने अयोध्या पर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए यह घोषणा कर दी कि अब इस स्थल पर भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए। इस रुख ने निश्चित तौर पर सर्वोच्च न्यायलय की ओर से दिए गए आदेश के उस हिस्से की अनदेखी की, जिसमें मस्जिद के लिए भी जमीन देने का निर्देश दिया गया था।”

हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से करने पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की प्रतिक्रिया!

हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम से 

सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से करते हुए लिखते हैं कि हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है। हालांकि जब सलमान खुर्शीद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और आईएसआईएस भी गलत है।”

Exit mobile version