News Room Post

UP Election 2022: चुनाव बाद सपा से गठबंधन पर सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- विचारधारा में मतभेद, लेकिन…

salman khurshid

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में आज बुधवार को चौथे चरण के तहत मतदान किया जा रहा है। इस मतदान के बाद यूपी में राज्य की करीब 58 फीसदी सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इस चुनाव को लेकर जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी दौबारा सत्ता में आने की बात कह रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का दावा कर रही है। इस चुनाव में कांग्रेस भी अपनी बची-कुची साख को बचाए रखने की जुगत में है। कांग्रेस की ओर से पहले ही ये चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के साथ जाने का संकेत दिया जा चुका है। इस बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के सपा के साथ जानें को लेकर बड़ा बयान दिया है।

एक एजेंसी से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा, ”सपा के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं, क्योंकि गहरे वैचारिक मतभेद हैं। लेकिन बड़े फ्रेमवर्क के तहत हम बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने को प्राथमिकता देंगे क्योंकि वे बेहद भयानक रहे हैं।” इसके आगे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के प्रचार पर खुर्शीद ने कहा, ”हम राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जोरदार तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, हमें यूपी में वाड्रा की ओर से बनाई गई नई रणनीतियों के प्रभाव को देखने के लिए इंतजार करने की जरूरत है। आज नहीं तो कल राजनीति उत्तर प्रदेश का चेहरा बदलने जा रहा है।”

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के बीच सामने आए सलमान खुर्शीद के बयान से साफ संकेत मिल रहा है कि कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में राज्य में चुनाव के बाद गठबंधन कर सकती है। अगर ऐसा होता है कांग्रेस की डूबती नाव को सहारा मिल सकता है।

Exit mobile version