News Room Post

UP: सपा का नेता अपने मंच से करने लगा बीजेपी का प्रचार, वायरल Video पर लोगों ने खूब लिए मजे

CM Yogi Akhilesh

लखनऊ। एक तरफ समाजवादी पार्टी यानी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि 2022 में बाइसिकिल चलेगी। यानी यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बाद वो सरकार बनाएंगे, लेकिन उनकी जनसभाओं और प्रचार के दौरान उन्हीं की पार्टी के नेताओं की जुबान फिसल जा रही है और वे बीजेपी का प्रचार करने लगते हैं। ताजा मामला यूपी की किसी जगह का है। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें समाजवादी पार्टी की एक जनसभा में इसी तरह एक स्थानीय नेता भाषण देते वक्त बीजेपी के पक्ष में बोलता दिख रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने खूब मजे भी लिए हैं।

वीडियो में जनसभा का नजारा है। शामियाना तना हुआ है। नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। माइक पर सपा का एक स्थानीय नेता है। वो जोर-जोर से भाषण दे रहा है। काफी उत्साहित दिख रहा सपा का ये नेता जो बोलता है, उसे सुनकर वहां मौजूद लोग हतप्रभ रह जाते हैं। नेता कहता है कि बीजेपी की जीत ही हमारी जीत है। वो हर हाल में लोगों से बीजेपी को जितवाने की बात करता है। इस दौरान मंच पर बैठे कुछ नेता उसकी बात सुनकर हैरान हो जाते हैं। इनमें से एक नेता अपना सिर पीटता दिखता है। कुछ लोग फिर भाषण देने वाले नेता को बताते हैं कि जनसभा सपा की है। जिसके बाद वो गलती सुधारते हुए सपा का नाम लेता है।

समाजवादी पार्टी के साथ पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है, जब उसके नेता बीजेपी को वोट देने की बात कहते दिखे हैं। इससे पहले सपा के एक पूर्व मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी का नाम ले लिया था। इसके अलावा मैनपुरी में सपा के प्रचार वाहन से भी बीजेपी का प्रचार हो गया था। वहां स्थानीय नेता ने बीजेपी के अज्ञात कार्यकर्ताओं पर प्रचार रथ को हाईजैक कर अपनी पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी दी थी। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया था। और अब आप देखिए कि ताजा वायरल हुए वीडियो में किस तरह लोगों ने इस पर मजे लिए हैं।

Exit mobile version