News Room Post

Hijab Row: हिजाब विवाद में कूदे सपा नेता के बेटे फरहान आजमी, जैन मुनि को बताया हिंदू संत तो खुल गई पोल

नई दिल्ली। कर्नाटक के हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। एक तरफ जहां हिजाब विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर तमाम दलों के नेता इस मसले पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। कुछ दल हिजाब विवाद का खुलकर समर्थन कर रहे हैं और इस मामले पर जमकर राजनीतिक रोटियां भी सेंक रहे हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस, सपा इस मुद्दे को चुनावी राज्यों में भुनाने की कोशिश भी कर रहे हैं। इसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी (MLA Abu Azmi) के बेटे फरहान आजमी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। इतना ही नहीं, फरहान आजमी ने हिजाब विवाद का समर्थन करते हुए कही झूठ सबके सामने रखें।

दरअसल, फरहान आजमी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट जैन मुनि तरण सागर (Jain monk Tarun Sagar) की फोटो शेयर की, लेकिन अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में वो बड़ी गलती कर बैठे। पहला ये कि उन्होंने तरण सागर को हिंदू संत बताया, जबकि वो जैन मुनि हैं। इसके साथ फरहान ने लिखा कि अगर, एक भी मुस्लिम ने यह मांग नहीं की है कि वो बिना कपड़े पहनकर विधानसभा में भाषण दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक और केंद्र सरकार पर हमला बोला।

लेकिन अपने पोस्ट में कई गलत जानकारी देने के चक्कर में वो सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर भी आ गए। बता दें कि जैन मुनि तरण सागर ने 2016 में हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था। उधर, अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसे हिजाब विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। अब ऐसे में आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा।

Exit mobile version