News Room Post

Bihar Election: वोट के लिए कांग्रेस के इस प्रत्याशी ने किया गज़ब का ड्रामा, कपड़े फाड़कर कही ये बात

Nagendra Bihar Kurta Cognress

नई दिल्ली। चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए पहले नेता बड़े-बड़े वादे करते नजर आते थे, लेकिन नेता अब वादों से आगे बढ़कर ऐसी-ऐसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं कि कोई भी कह उठे कि वाह क्या ड्रामा है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग को लेकर बिहार के समस्तीपुर जिले के रोपड़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए अपना कुर्ता ही फाड़ डाला। इतना ही नहीं कुर्ता फाड़ने के अलावा उन्होंने वादा किया कि जब तक अपने इलाके को जिला के रूप में स्थापित नहीं करूंगा तब तक कुर्ता नहीं पहनूंगा। दरअसल ऐसा कारनामा करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल कार्यकर्ताओं के साथ रोसड़ा में आयोजित एक बैठक में शामिल थे। इसी दौरान नागेंद्र कुमार इस तरह उत्साहित हो गए कि उन्होंने अपना कुर्ता ही फाड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने लोगों से वादा करते हुए कहा कि, जब तक रोसरा को जिला के रूप में स्थापित नहीं करूंगा कुर्ता नहीं पहनूंगा, सिर्फ धोती ही पहनूंगा।

गौरतलब है कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव दूसरे चरण में है जबकि पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव तीसरे चरण में होगा। दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के सीटों में रोसड़ा, हसनपुर, विभूतिपुर, उजियारपुर और मोहिद्दीन नगर शामिल हैं।

इसके अलावा रोसड़ा विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है क्योंकि अब लोगों से चुनावी वादा कुर्ता फाड़कर किया जा रहा है।दरअसल, विधानसभा चुनाव में नागेंद्र कुमार विकल के सामने रोसड़ा को जिला बनाने की मांग तेजी से की जा रही है। ऐसे में इस मुद्दे को कांग्रेस प्रत्याशी पकड़ कर रखना चाहते हैं और इसी के चलते लोगों को भरोसा दिलाने के लिए तरह तरह की तरकीबें निकाल रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा प्रतिज्ञा के साथ कुर्ता को फाड़कर शरीर से हटाना चर्चा का विषय बना है।

इसके अलावा भाजपा के समस्तीपुर के जिला मंत्री और रोसरा सुरक्षित सीट के उम्मीदवार ने भी रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के संकल्प को दुहराते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा वर्ष 1998 से ही रोसड़ा को जिला का दर्जा दिया गया है और जब वह जीत के सदन में पहुंचेंगे तो इसे संवैधानिक रूप से मान्यता दिलाने का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version