News Room Post

Covid-19: केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर BJP हुई हमलावर, संबित पात्रा ने लगाई जमकर क्लास

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटों में 43,654  कोरोना के नए मामले सामने आए है, जबकि इस दौरान 640 लोगों ने अपनी जान गवाई है। एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर में कमी देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर बकरीद के मौके पर बाजारों को खोलने का केरल सरकार (Kerala Govt) का फैसला पूरे देश को भारी पड़ रहा है। दरअसल केरल में  कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि केरल एकलौता राज्य जहां पिछले 50 दिन में पहली बार 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में केरल में 22 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है, जबकि 156 मरीजों की मौत हुई है।

इस बीच राज्य में कोरोना की बेकाबू स्थिति को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने केरल की पिनराई विजयन सरकार पर हमला बोला है। संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए केरल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”आज केरल में आखिर हो क्या रहा है? आज केरल में कोरोना के 22,000 केस आये हैं, साथ ही अखबारों में छपा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो ये दूसरी लहर नहीं बल्कि केरल में कोरोना की एक और लहर शुरू हो चुकी है।”

पात्रा ने कहा कि, विगत 4 हफ्तों में केरल में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, केरल में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.35% हो गया है। ये अपने आप में बहुत चिंता का विषय है। केरल में इतने केस बढ़ रहे हैं, इसके पीछे क्या कारण है ये जानना भी बहुत जरूरी है। कावड़ यात्रा के समय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए, सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी उसका भी पालन किया गया।

उन्होंने कहा, बकरीद के समय 3 दिन की जो छूट केरल सरकार ने दी, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई और कहा कि कावड़ यात्रा के मामले में हमने जो फैसला दिया है, उन हिदायतों का पालन बकरीद के समय केरल सरकार को भी करना चाहिए। मगर तुष्टिकरण की राजनीति जीती और सुप्रीम कोर्ट की इन हिदायतों का पालन केरल की सरकार ने किया। जिसका नतीजा है आज 22,000 केस आना।

इससे पहले उन्होंने ने ट्वीट कर केरल सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ईद पर दी गई छूट के चलते देश में अब आधे कोविड के मामले केरल से ही रिपोर्ट किए जा रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह लोग दोष कुंभ मेले या कांवड़ यात्रा को देंगे। Hmmm …Kerala Model?’

 

Exit mobile version