News Room Post

Sameer Wankhadhe: नवाब मलिक ने वानखेड़े पर फिर लगाए आरोप, NCB अधिकारी ने पलटवार करते हुए की बोलती बंद

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में ड्रग्स को लेकर शुरु हुआ मामला अब राजनीति की ओर बढ़ता दिख रहा है। दरअसल एनसीपी के नेचा नेता नवाब मलिक ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर एक बार फिर से हमला बोला है। इसके साथ ही जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भी उगाही का धंधा चलाने का आरोप लगाया है। जिसका जवाब देने में वानखेड़े ने जरा भी देरी नहीं की। उन्होंने नवाब मलिक की और से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए वानखेड़े ने कहा कि एक पेडलर, सलमान ने मेरी बहन से संपर्क किया था, लेकिन वह एनडीपीएस के मामले नहीं लेती, इसलिए उसने उसे वापस भेज दिया। सलमान ने बिचौलिए के जरिए हमें फंसाने की कोशिश की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह इस वक्त जेल में है। वहीं अब व्हाट्सएप चैट शेयर करके झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

इसके साथ ही वानखेड़े ने कहा कि हमें फंसाने की कोशिश करने वाले बिचौलिए ने इस साल की शुरुआत में मुंबई पुलिस को झूठी शिकायत दी थी। जिसमें से कुछ नहीं निकला, उसके बाद मेरे परिवार को फंसाने के लिए सलमान जैसे पेडलर्स का इस्तेमाल किया गया। वहीं कपड़ों को लेकर नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि ‘जहां तक ​​मेरे महंगे कपड़े का सवाल है, यह सिर्फ एक अफवाह है। उन्हें कम जानकारी है और उन्हें इन बातों का पता लगाना चाहिए’।

नवाब मलिक के आरोप

गौरतलब है नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए थे कि वह शख्स करोड़ों रुपये के तो कपड़े ही पहन लेता है। ‘समीर वानखेड़े की शर्ट 70 हजार रुपये तक की क्यों होती है। किसी भी अधिकारी की शर्ट 500 या 1000 रुपये से ज्यादा की नहीं होती है। यहां तक कि घड़ी भी 50 लाख रुपये तक की होती है’ इतना ही नहीं नवाब मलिक ने कहा कि करोड़ों रुपये के तो वे कपड़े और घड़ियां ही पहन लेते हैं। वह तो पीएम नरेंद्र मोदी से भी आगे निकल गए हैं। 2 लाख रुपये के तो जूते पहनते हैं और 1 लाख रुपये की पैंट होती है।


इसके साथ ही कहा कि समीर वानखेड़े नए कपड़े पहनते हैं। इसके अलावा क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर भी नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर ही आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह पार्टी उनकी ओर से ही प्रायोजित थी और लोगों को फंसाकर उगाही की तैयारी की गई थी। वहीं नवाब मलिक ने क्रूज पार्टी का जिक्र करते कहा कि इस पार्टी को लेकर 15 दिन पहले से ही प्लानिंग चल रही थी। जिसके तहत 8 करोड़ रुपये की रकम वानखेड़े के पास जानी थी।

Exit mobile version