News Room Post

Aryan khan Case: “मज़बूत जवाब देंगे”, गवाह के आरोपों पर बोले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े

Sameer and Aryan

नई दिल्ली। मुंबई ड्रग्स केस में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है। आर्यन खान मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। ड्रग्स केस में हर दिन अब नए-नए खुलासे हो रहे है। इसी बीच अब मामले में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। दरअसल क्रूज ड्रग्स मामले  एक गवाह ने बड़ा खुलासा किया है। इस केस के प्राइम विटनेस केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर ने अहम जानकारी दी है। आर्यन ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा बनाए गए एक गवाह ने दावा किया है कि उन्होंने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को 8 रुपए देने की बात सुनी है।

इसके अलावा गवाह ने कथित तौर पर अपनी जान को खतरा भी बताया है साथ ही ये भी कहा कि उसे NCB द्वारा एक खाली पंचनामा पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया था। हालांकि एनसीबी ने गवाह के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

वहीं इन आरोपों पर अब शाहरुख को लाडले को गिरफ्तार करने वाले आर्यन खान को गिरफ्तार वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का रिएक्शन आया है।  वानखेड़े ने इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “हम इसका एक उपयुक्त जवाब देंगे।”

वहीं इस मामले में लगातार एनसीबी को घेरने वाले उद्धव सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक का रिएक्शन दिया है। गवाह के इस खुलासे के बाद  नवाब मलिक ने ट्वीट कर लिखा, ”सत्य ही जीतेगा, सत्यमेव जयते।”

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के दिन एक अनजान शख्स की फोटो उनके साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस शख्स की पहचान किरण गोसावी के रूप में हुई थी और पहचान के बाद से ही वो फरार हो गया था।

 

Exit mobile version