News Room Post

Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े अब नहीं रहेंगे एनसीबी के जोनल निदेशक! आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद लोगों ने बनाया निशाना

samir Wankhede

नई दिल्ली। समीर वानखेड़े एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक है। एनसीबी में रहते हुए समीर वानखेड़े ने कई बड़ी कार्रवाई की तो कई विवादों में भी वे घसीटे गए। हाल ही आर्यन खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर समीर वानखेड़े विवादों में थे। फिर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के एक के बाद एक आरोपों से परेशान होक रसमीर वानखेड़े का परिवार  सरकार के बाद कोर्ट के पास पहुंच गया था लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि समीर वानखेड़े अब एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक नहीं रहेंगे। क्या है इसके पीछे की वजह, पढ़िए पूरी खबर।

आपको बता दें कि समीर वानखेड़े सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार सुर्ख़ियों में हैं। ड्रग को लेकर छापेमारी के कारण वे सुर्ख़ियों में बने रहे। इसके बाद जब आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया तो समीर वानखेड़े मीडिया की सुर्ख़ियों में छा गए। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए समीर वानखेड़े के पूरे परिवार को विवाद में घसीट लिया था। परिवार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर दी थी। इससे परिवार काफी नाराज हुआ था और कोर्ट में केस दायर कर दिया था। इतना ही नहीं, समीर वानखेड़े पर पैसे उगाही करने का भी आरोप लगा था। इन सबके बीच अब खबर सामने आ रही हैं कि समीर वानखेड़े नए साल से मुंबई एनसीबी के जोनल निदेशक नहीं रहेंगे।

दरअसल खबरों की मानें तो, मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है लेकिन समीर ने सेवा को आगे बढ़ाने की मांग नहीं की है। हालांकि इससे पहले सितंबर महिने में चार महीने के लिए सेवा का विस्तार किया गया था। कहा जा रहा है कि लगातार चले विवादों की वजह से अब समीर वानखेड़े सेवा विस्तार नहीं लेना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने कोई अनुरोध नहीं किया है।

आपको बता दें कि समीर वानखड़े ने अपने कार्यकाल में ड्रग केस जुड़े 96 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं अगस्त-दिसंबर 2020 के बीच कुल 28 मामले दर्ज किए थे। वहीं 2021 में उनके कार्रवाई में तेजी आई और उन्होंने 234 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुल 117 मामले दर्ज किए इतना ही नहीं, करीब 1000 करोड़ रुपये की 1791 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं और करीब 11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। NCB जॉइन करने से पहले समीर वानखेड़े नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी में कार्यरत थे। एयर इंटेलिजेंस यूनिट का चीफ रहते हुए वानखेड़े को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि अब खबर सामने आ रही हैं कि समीर वानखेड़े पिछले दो महीनों से जारी विवादों की वजह से एक्सटेंशन नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में अगर वे एक्सटेंशन नहीं लेंगे तो उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा।

 

Exit mobile version