News Room Post

Sana Ganguly Accident: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की कार में बस ने मारी टक्कर, जानिए क्या है उनका हाल

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। जानकारी के अनुसार सना गांगुली जिस कार से सफर कर रही थीं, उसे एक बस ने टक्कर मार दी। सौरव गांगुली की बेटी की कार में टक्कर मारने के बाद बस का ड्राइवर उसे लेकर भागने लगा। घटना कोलकाता के बेहाला चौरास्ता पर हुई। सना गांगुली के कार ड्राइवर ने बस का पीछा किया और कुछ दूर आगे स्थित शखेर बाजार पर उसे रोक लिया। सना गांगुली ने इसके बाद पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सौरव गांगुली की बेटी की शिकायत पर बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

अपने पिता की ही तरह सना गांगुली भी चर्चित हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जब महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई, तब सना गांगुली ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया था। उन्होंने कहा था कि भले कुछ भी करना पड़े, हम इस मामले में न्याय चाहते हैं। सना गांगुली ने कहा था कि हर दिन रेप जैसी घटनाएं हमें दुखी करती हैं। ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए। सना गांगुली ने सीएए कानून के खिलाफ भी सोशल मीडिया पोस्ट किया था। बाद में सौरव गांगुली ने इस पोस्ट पर कहा था कि ये सच नहीं है।

सना गांगुली ने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज से इकोनॉमिक्स में डिग्री ली है। सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली अभी लंदन के बुटीक कंसल्टेंसी फर्म ‘इनोवर्व’ के साथ काम करती हैं। बुटीक में नए फैशन के बारे में सना गांगुली इस फर्म को कंसल्टेंसी देती हैं। सना गांगुली, सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली की इकलौती बेटी हैं। कोलकाता के बेहाला इलाके में सौरव गांगुली का परिवार रहता है। सौरव गांगुली मशहूर क्रिकेटर हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़ी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की थी। सौरव गांगुली अब कमेंटेटर के अलावा टीवी शो भी करते हैं। उनका टीवी शो ‘दादागीरी’ बहुत चर्चित रहा है।

Exit mobile version