News Room Post

Tamil Nadu: ‘सनातन धर्म मलेरिया-डेंगू की तरह, इसे…’, तमिलनाडु CM के बेटे उदयनिधि का विवादित बयान, अब BJP ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Tamil Nadu

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर एक बड़ा बयान दिया है। सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने ऐसी बात कह दी है जिसके बाद से वो भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर भी आ गए हैं। बीते दिन शनिवार को सनातन उन्मूलन सम्मेलन में दिए गए उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर अब BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार किया है। उदयनिधि स्टालिन के साथ ही अमित मालवीय ने देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर भी हमला बोला है।

क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने

बीते दिन शनिवार को उदयनिधि स्टालिन सनातन उन्मूलन सम्मेलन में पहुंचे थे। यहां उन्होंने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय समानता के खिलाफ है। सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया और कोरोना की तरह बताते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि ये ऐसी चीज है जिसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि पूरी तरह जड़ से ही मिटा देना चाहिए।

अमित मालवीय का उदयनिधि पर पलटवार

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अब उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। अमित मालवीय ने इस विवाद में पलटवार करते हुए कहा कि, “उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कर और इसे खत्म करने की बात कहकर इसे मानने वाली देश की 80 फीसदी आबादी के नरसंहार का आह्वान किया है”।

आगे अमित मालवीय ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ की मुंबई में हुई बैठक को लेकर भी हमला बोलते हुए कहा कि DMK विपक्षी गठबंधन की एक प्रमुख सदस्य और कांग्रेस की दीर्घकालिक सहयोगी है। क्या मुंबई में हुई बैठक में इसी पर सहमति बनी थी।

अमित मालवीय की पोस्ट पर उदयनिधि का जवाब

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के पलटवार पर उदयनिधि का जवाब भी सामने आया है। उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर ही कायम होते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने सनातन धर्म को मानने वाले अनुयायियों के नरसंहार की बात नहीं कही है। ऐसे में वो अपने बयान पर कायम हैं और अगर उन्हें कानूनी कानूनी चुनौती का सामना करना पड़ता है तो वो इसके लिए भी तैयार हैं।

Exit mobile version