News Room Post

Bihar Sub Inspector Murder: बिहार के जमुई में खनन माफिया ने दारोगा की ट्रैक्टर से कुचलकर जान ली, पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे सीएम नीतीश! देखिए Video

bihar sub inspector killed

जमुई/पटना। बिहार में नीतीश कुमार के राज में बदमाश आए दिन वारदात कर रहे हैं। अब वे पुलिस को भी निशाना बनाने से डर नहीं रहे। बिहार में महागठबंधन सरकार के दौर में पहले भी पुलिसवालों को बदमाश निशाना बना चुके हैं। खासकर खनन माफिया ने पुलिस को निशाना बनाया है। एक बार फिर बिहार में सुशासन के दावे तार-तार हुए हैं। बिहार के जमुई जिले में खनन माफिया ने ट्रैक्टर से गरही थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की कुचलकर हत्या कर दी है। इस वारदात में 2 और जवान घायल हुए हैं। इनमें से होमगार्ड के एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। इस मामले में मीडिया ने जब नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की, तो वो दूर से ही हाथ जोड़कर चले गए। बीजेपी ने घटना के बाद नीतीश पर निशाना साधा है। देखिए नीतीश कुमार कैसे बिना कुछ कहे सिर्फ हाथ जोड़कर चले गए।

जमुई में खनन माफिया के ट्रैक्टर से कुचलकर दारोगा की मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा। पुलिस ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। अवैध खनन माफिया के हाथ जान गंवाने वाले दारोगा प्रभात रंजन युवा थे और वैशाली जिले के महनार में उनका घर है। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने खनन माफिया के ट्रैक्टर के नीचे आकर दारोगा प्रभात रंजन की मौत और दो जवानों के घायल होने को गंभीर मसला बताया है। इससे पहले भी जिस तरह कई बार पुलिस पर नवादा, गया और अन्य जिलों में हमला हुआ और पुलिसकर्मियों की हत्या खनन माफिया ने की, उस पर मृत्युंजय सिंह ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बिहार में लगातार बदमाश पुलिस पर हावी हो रहे हैं, लेकिन अब वे इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिसकर्मियों की जान लेने से भी कतई नहीं डर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुई के एसपी डॉ. शौर्य सुमन और अन्य अफसर सदर अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि आज सुबह खुफिया जानकारी मिलने पर दारोगा प्रभात रंजन सिपाहियों के साथ मोहली टांड़ नदी पर हो रहे अवैध खनन को रोकने गए थे। वहीं, उनपर हमला किया गया।

इस घटना पर मीडिया से बिना बात किए सीएम नीतीश कुमार चले गए, तो बीजेपी ने उनको निशाने पर लिया। बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू यादव की आरजेडी से गठबंधन कर बिहार का नाश कर दिया है। बीजेपी पहले भी बिहार में आए दिन हो रहे अपराधों को मुद्दा बनाती रही है।

Exit mobile version